Advertisement
दीपा के हत्यारों को सजा दो
गिरिडीह/बिरनी : बिरनी के चर्चित दीपा हत्याकांड में 15 माह बाद कुछ ठोस कामयाबी नहीं मिलने से लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को झारखंड विकास मोरचा बैनर तले प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया गया. मौके पर पार्टी सुप्रीमाे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की […]
गिरिडीह/बिरनी : बिरनी के चर्चित दीपा हत्याकांड में 15 माह बाद कुछ ठोस कामयाबी नहीं मिलने से लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को झारखंड विकास मोरचा बैनर तले प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया गया. मौके पर पार्टी सुप्रीमाे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार पैसों वाली की सरकार है. इसका गठन ही अपराधियों के गठजोड़ से हुआ है. यही कारण है कि गरीबों को सुरक्षा नहीं दी जा रही है.
राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. मुख्यमंत्री आवास के पीछे दिन-दहाड़े गोली चलती है. श्री मरांडी ने सरकार और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा की धैर्य की परीक्षा मत लें, जिस दिन जनता का सब्र टूट जायेगा, सड़क पर चलना मुश्किल हो जायेगा. कहा कि बिरनी (बलिया) की होनहार छात्रा दीपा की दुष्कर्म कर हत्या कर दी गयी. इस घटना के 15 माह बीत चुके हैं, लेकिन अबतक हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए हैं. 15 दिनों में हत्यारों को पकड़ा नहीं गया तो थाना से लेकर जिला तक के सभी कार्यालयों को जाम कर दिया जायेगा.
बाहरी को दी जा रही नौकरी : मरांडी
श्री मरांडी ने कहा कि सरकार शिक्षक-पुलिस बहाली में बाहरी लोगों को नौकरी दे रही है. जिन गरीबों का नाम खाद्य सुरक्षा छूट गया है, उन्हें जोड़ा जाये. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजदेव साव और संचालन दयानंद पांडे ने किया. धरना को पार्टी के केंद्रीय सचिव प्रणव वर्मा, नुनूलाल मरांडी, महेश राम, पूर्व जिप सदस्य मो इकबाल, रजनी कौर, भुवनेश्वर मोदी, अजय रंजन, शोभा यादव, राजेश जायसवाल, राजेंद्र राम ने भी संबोधित किया.
रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई : एसडीपीओ
सरिया-बगोदर के एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि दीपा हत्याकांड में अग्रतर अनुसंधान के लिये चार संदिग्धों के डीएनए प्रोफाइलिंग के लिये ब्लड सैंपल लेकर एफएसएल रांची भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अनुसंधानकर्ता बदलने की मांग
धरना में मौजूद महिलाओं ने तख्ती ले रखी थी. जिसमें दीपा का फोटो भी लगा हुआ था. तख्तियों में कांड के अनुसंधानकर्ता आरबी पासवान को हटाने की मांग से संबंधित नारे लिखे हुए थे. धरना में शामिल लोग बिरनी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे.
बिरनी थाना क्षेत्र के बलिया निवासी राजेंद्र राम की पुत्री दीपा(19) की हत्या पांच नवबंर 2014 को दुष्कर्म के बाद कर दी थी. मामले को लेकर कई बाद प्रदर्शन किया गया था.
इस घटना को लेकर दर्ज की गयी प्राथमिकी के बाद वरीय अधिकारियों को सौंपे गये आवेदन में दीपा के पिता ने चार युवकों पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है. परिजनों ने इस कांड का अनुसंधानकर्ता की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया था. इस मामले को लेकर जांच के लिये आठ फरवरी को चार युवकों का ब्लड सैंपल भी सदर अस्पताल में लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement