Advertisement
नकली तेल व दंत मंजन बनाने का भंडाफोड़
– महुआर में किराये के मकान में संचालित हो रही थी अवैध फैक्टरी बेंगाबाद. बेंगाबाद पुलिस ने गुरुवार को नकली निहार नारियल तेल व लाल दंत मंजन बनाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर महुआर स्थित एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में नारियल तेल से भरी हजारों शीशी व […]
– महुआर में किराये के मकान में संचालित हो रही थी अवैध फैक्टरी
बेंगाबाद. बेंगाबाद पुलिस ने गुरुवार को नकली निहार नारियल तेल व लाल दंत मंजन बनाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर महुआर स्थित एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में नारियल तेल से भरी हजारों शीशी व लाल दंत मंजन से भरे हजारों डिब्बे भी बरामद किये. हालांकि पुलिस को देख फैक्टरी में काम करने वाले सभी लोग भाग खड़े हुए.
सूचना पर हुई कार्रवाई : मुंबई स्थित मेरिको लिमिटेड कंपनी के मैनेजर रवींद्र यादव व केएन मंडल को सूचना मिली थी कि बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर महुआर स्थित एक किरायेके मकान में कंपनी का नाम अंकित शीशी में नकली निहार नारियल तेल व डिब्बे में लाल दंत मंजन की पैकिंग की जा रही है.
यह काम बिहार के चकाई झलकडीहा निवासी अमर कुशवाहा नामक युवक कर रहा है. कंपनी ने सतर्कता बरते हुए मामले की जानकारी गिरिडीह एसपी अखिलेश बी वारियर को दी.
एसपी के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने उक्त मकान में छापा मारा. अंदर हजारों निहार नारियल तेल की शीशी व दंत मंजन के डिब्बे देख पुलिस भौंचक रह गयी. हालांकि इसके पहले ही पुलिस आने की सूचना मिलने पर मकान के अंदर काम करने वाले सभी लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने सारी सामग्री को जब्त कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है. पूछताछ में पता चला कि उक्त मकान कुंजर पंडित का है और अमर कुशवाहा भाड़े में लिया हुआ था.
विगत छह महीनों से चल रहा था यह धंधा
स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत छह महीनों से उक्त मकान पर शीशी में निहार नारियल तेल व डिब्बे में लाल दंत मंजन की पैकिंग की जा रही थी. सभी मालों को आसपास के बाजार में खपाया जा रहा था. हालांकि लोगों को नकली नारियल तेल व लाल दंत मंचन बनाने की जानकारी नहीं थी.
अवैध कारोबार की मिली थी सूचना : रवींद्र
मेरिको लिमिटेड कंपनी के मैनेजर रवींद्र यादव ने कहा कि मुंबई हेड ऑफिस को सूचना मिली थी कि बेंगाबाद में अवैध तरीके से नकली निहार तेल बना कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा है. इससे कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा था.
मामले की होगी जांच : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि महुआर स्थित एक मकान में नकली निहार तेल बनाया जा रहा था. छापेमारी के क्रम में कारोबार को संचालित करने वाला भाग निकलने में सफल रहा. हालांकि पुलिस सामानों को जब्त कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement