II बगोदर से रामानंद सिंह II
गिरिडीह : बगोदर स्थित जीटी रोड पर सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 7 लोगों के घायल होने की खबर है. संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित ट्रेलर ने सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही भीड़ को रौंद दिया. इस दुर्घटना में 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को धनबाद व रांची रेफर कर दिया गया है.
दुर्घटना शाम 6.15 बजे उस समय हुई जब बगोदर के गैड़ा स्थित संतुर्की प्राथमिक विद्यालय के बच्चे व ग्रामीण सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित ट्रेलर ने प्रोसेशन व मूर्ति ले जा रही मैजिक गाड़ी को धक्का मार दिया. अनियंत्रित ट्रेलर ने दो दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
मृतकों में 4 शवों की शिनाख्त हो चुकी है. इस बीच ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे -2 को जाम कर दिया है. जैन पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना से इलाके में मातम का माहौल पसर गया.

