18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर बैठे बनेगा राशन कार्ड, जानें क्या है ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Bihar Card Online: बिहार सरकार ने राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है. अब rconline.bihar.gov.in पर घर बैठे आवेदन किया जा सकता है. OTP वेरिफिकेशन, दस्तावेज अपलोड और आवेदन की स्थिति SMS से मिलेगी. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और पात्र लाभुकों को राहत मिलेगी.

Ration Card Application Process: बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है. अब लोगों को न तो लंबी लाइन में लगना पड़ेगा और न ही दफ्तरों के चक्कर काटने होंगे. महज कुछ क्लिक में घर बैठे राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है. 

इस वेबसाइट पर करें आवेदन 

विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार इच्छुक आवेदक rconline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले “Meri Pehchaan” पोर्टल पर नया यूजर साइन-अप करना होगा. मोबाइल नंबर डालकर कर OTP वेरीफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा किया जा सकता है. 

SMS से मिलेगी जानकारी 

रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक ID-पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर “New Apply” विकल्प पर क्लिक करेंगे. इसके बाद शहरी या ग्रामीण क्षेत्र का चयन कर आवेदन पत्र भरना होगा. आवेदन में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे. आवेदन सबमिट होते ही उसकी स्थिति की जानकारी मोबाइल पर SMS के माध्यम से मिलती रहेगी.

देने होंगे ये डॉक्युमेंट्स 

ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, परिवार का फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर की फोटो, आवासीय और आय प्रमाण पत्र जरूरी हैं. इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) भी अपलोड करना होगा. 

Also read: वोटर लिस्ट के बाद अब राशन कार्ड की बारी, बिहार में 54 लाख से ज्यादा नाम काटने की तैयारी, लिस्ट में आपका नाम तो नहीं?

बढ़ेगी पारदर्शिता 

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का कहना है कि इस ऑनलाइन व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी और एलीजिबल लाभुकों को समय पर राशन कार्ड उपलब्ध कराया जा सकेगा. सरकार की इस पहल से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel