गोष्ठी में डहर ऐप पर हैबिटेशन मैपिंग करने को कहा गया. साथ ही पहली से 12वीं तक की कक्षा में के बच्चों का अपार आइडी बनाने पर जोर दिया गया. छात्रवृत्ति के लिए ई कल्याण पोर्टल में आवेदन नहीं करनेवाले 92 विद्यालयों के प्रधान शिक्षक को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने को कहा गया. वहीं, छात्रवृत्ति के आवेदन को आइएनओ आईडी से डीएनओ आईडी में भेजने का निर्देश दिया गया. यू डायस पोर्टल में ड्राप बॉक्स में जो बच्चें हैं, उन्हें इंपोर्ट करने की बात कही गयी.
यू डायस में जोड़े नये बच्चों का नाम
नये बच्चों का नाम यू डायस में जोड़ने का निर्देश दिया गया. पहली से सातवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 20 दिसंबर से शुरू हो रही अर्धवार्षिक परीक्षा में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. दैनिक प्रयास कार्यक्रम व मासिक रेल प्रोजेक्ट कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने पर जोर दिया गया. बैठक में संकुल साधन सेवी अवधेश कुमार राय, पवन कुमार सिंह, अविनाश सिंह, संजय कुमार, अरुण राम, किशुन साव, प्रधान शिक्षक वरुण राय, सुधीर राय, रामेश्वर राम, गिरिधारी साव, जयदेव टुडू, रेजिना किस्कू, ज्योति गिर्धा आदि मौजूद थे.
संकुल साधनसेवियों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य
मानदेय वृद्धि व उम्र सीमा 62 वर्ष करने, मानदेय में तीन प्रतिशत वार्षिक वृद्धि करने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर संकुल साधन सेवियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए विरोध जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

