Advertisement
चोरी की घटनाएं रोकने के लिए कवायद तेज
इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार में बढ़ रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं. इनपर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार की देर शाम को लायंस क्लब सेवा सदन, इसरी बाजार में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. अध्यक्षता थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने की. ग्रामीणों ने […]
इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार में बढ़ रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं. इनपर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार की देर शाम को लायंस क्लब सेवा सदन, इसरी बाजार में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. अध्यक्षता थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने की.
ग्रामीणों ने मंगलवार की रात इसरी बाजार स्थित एक दुकान में चोरी की घटना का मामला उठाया. ग्रामीणों ने इसरी बाजार निवासी शिव कुमार जायसवाल से घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग रखी.
कहा इससे रात में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी मिलेगी. इसरी बाजार चौक पर वर्षों से खराब पड़ी हाइमास्ट लाइट की मरम्मत कराने की भी मांग की.
आजसू के केंद्रीय सचिव दामोदर प्रसाद महतो ने कहा कि वे जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो से बात कर खराब हाइमास्ट लाइट मरम्मत का आग्रह करेंगे.
इसरी बाजार दक्षिणी के मुखिया प्रतिनिधि मनोज पासवान ने कहा कि वे बाजार में लैंप पोस्ट में लाइट की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से नाइट गार्ड की व्यवस्था करने की बात कही.
कहा कि निमियाघाट पुलिस रात दस बजे से तीन बजे तक बाजार में पेट्रोलिंग करेगी. मौके पर झाविमो के केंद्रीय समिति सदस्य प्रदीप साहू, पूर्व प्रमुख भोला साव, भीमसेन सिंह, रामकिशोर शरण, महेश डागा, संत कुमार बंका, मुकेश खंडेलवाल, अशोक कुमार गुप्ता, आनंद प्रसाद, अजय कुमार, शशांक कुमार वर्णवाल, उमाशंकर राय, पप्पू वर्णवाल, अजय कुमार पासवान, दीपू गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement