जमीन विवाद में फायरिंग,11 जख्मी खूनी संघर्ष. जमुआ के कुम्हरगड़िया गांव का मामला10 चक्र गोलियां चली,चार गिरफ्तार, एक घायल रेफरचित्र परिचय-14 से 23 तक घायलजमुआ. जमुआ थाना क्षेत्र की चितरडीह पंचायत स्थित कुम्हरगड़िया गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जमकर हथियार चमके, 10 राउंड फायरिंग हुई. मारपीट में 10 और गोली का छर्रा लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है. उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. दो अन्य को भी गंभीर चोट लगी है. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि एक पक्ष के लोग जमीन को कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था. दोनों पक्षों में अरसे से विवाद चला आ रहा था. गुरुवार को इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में जमकर कहा सुनी हुई और मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया. घायल सजंय वर्मा ,शिवशंकर वर्मा, संतोष वर्मा, प्रमिला देवी ,हरिहर वर्मा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ में भर्ती कराया गया है. क्या कहना है दोनों पक्षों का : एक पक्ष के संदीप कुमार वर्मा का कहना है कि गुरुवार की सुबह गांव के सेवानिवृत्त फौजी त्रिलोकचंद वर्मा,अजय वर्मा,अनिल वर्मा ,राजकुमार वर्मा, केदार वर्मा, अखिलेश्वर प्रसाद कुशवाहा आदि एकजुट होकर मेरी जमीन को कब्जा करने की मंशा से हरवे -हथियार एवं गोली-बंदूक से लैस होकर पहुंचे. इस दौरान इन लोगों ने हवा में फायरिंग भी की. गोली बारी में मेरे चाचा सहदेव महतो को गोली का छर्रा लगा और वे घायल हो गये. इधर दूसरे पक्ष के त्रिलोकीचंद ने कहा कि पहले पक्ष के लोग तलवार-लाठी आदि से लैस होकर हमारी जमीन को कब्जा करने लगे और इसी क्रम में सहदेव महतो ने तलवार से मेरे माथा पर वार किया, जिससे वह घायल हो गये. दर्ज होगी प्राथमिकी : थानेदार घटना की सूचना पर जमुआ के थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. थानेदार ने कहा कि दो पक्षों में वर्षों से जमीन विवाद चला आ रहा है. गुरुवार की सुबह दोनों पक्ष आपस में उलझ गये और मारपीट व गोलीबारी हो गयी. मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. जांच-पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
BREAKING NEWS
???? ????? ??? ???????,11 ?????
जमीन विवाद में फायरिंग,11 जख्मी खूनी संघर्ष. जमुआ के कुम्हरगड़िया गांव का मामला10 चक्र गोलियां चली,चार गिरफ्तार, एक घायल रेफरचित्र परिचय-14 से 23 तक घायलजमुआ. जमुआ थाना क्षेत्र की चितरडीह पंचायत स्थित कुम्हरगड़िया गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जमकर हथियार चमके, 10 राउंड फायरिंग हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement