10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ????????? ?? ?? ??????? ?? ??? ???? ??? ?? ?????

मुखिया प्रत्याशी ने घर संभालने के लिए किया पति का विवाह0 टुंडी की आदिवासी महिला धनी देवी को चिंता थी कि उसके मुखिया बनने के बाद कहीं घर-परिवार बिखर न जाये 0 खुद ढूंढ़ी सौत और गाजे-बाजे के साथ करा दी शादी(फोटो है- फोटो – मुखिया प्रत्याशी धनी देवी)चंद्रशेखर सिंह, टुंडीमुखिया का चुनाव लड़ूंगी. शानदार […]

मुखिया प्रत्याशी ने घर संभालने के लिए किया पति का विवाह0 टुंडी की आदिवासी महिला धनी देवी को चिंता थी कि उसके मुखिया बनने के बाद कहीं घर-परिवार बिखर न जाये 0 खुद ढूंढ़ी सौत और गाजे-बाजे के साथ करा दी शादी(फोटो है- फोटो – मुखिया प्रत्याशी धनी देवी)चंद्रशेखर सिंह, टुंडीमुखिया का चुनाव लड़ूंगी. शानदार जीत होगी. मैं तो समाज के काम में व्यस्त रहूंगी. घर-परिवार कौन देखेगा? परिवार कहीं बिखर न जाये. क्यों न पति की दूसरी शादी करा दूं. ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. पहली पत्नी अपने पति की दूसरी शादी करा रही है और….आम तौर पर ऐसी कल्पनाएं होती हैं और सीरियल और सनेमा में इसका अंत किसी महिला के जागने और बिस्तर पर पसीने से तर-बतर चेहरे पर कैमरे के फोकस होने से होता है. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं है. यहां पति की दूसरी शादी करा कर पहली पत्नी न केवल खुश है, बल्कि लोगों को इसे खुशखबरी की तरह सुना रही है. मामला नक्सल प्रभावित पश्चिमी टुंडी की मछियारा पंचायत के भेलवाबेड़ा गांव का है और पति की दूसरी शादी कराने वाली महिला है अनुसूचित जाति की धनी देवी. वह मछियारा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी हैं. उम्र होगी 36 साल के आस-पास. पति रामलाल बास्की 42 साल का होगा. मजदूरी करता है. सीधी-सरल धनी देवी ने मुखिया पद के लिए पिछला चुनाव भी लड़ा था. तीसरे नंबर पर रही थी. लेकिन इस बार उसे अपनी जीत पक्की लग रही है. जैसे ही चुनाव की घोषणा हुई, उसे घर-परिवार की चिंता सताने लगी. इस दंपती को एकमात्र पुत्री है और उसकी उम्र 11-12 साल होगी. पति के लिए योग्य पत्नी की तलाश में उसने जान-पहचान के लोगों से संपर्क किया. पूर्वी टुंडी के उकमा गांव में उसे अपने पति के लिए योग्य पत्नी और अपने लिए सुयोग्य सौत मिली. कोई बीस दिन पहले ढोल-बाजा के साथ बरात उकमा गयी और धूमधाम से विवाह संपन्न हो गया. धनी देवी ने इस संवाददाता से बातचीत में बताया कि अब वह निश्चंत है और उसका सारा ध्यान चुनाव पर केंद्रित है. अब उसके पति और बेटी को संभालने वाली मिल गयी है. वह चुनाव के लिए जनसंपर्क कर रही है और लगे हाथ यह खबर भी दे दी रही है. ‘मैंने घर संभालने के लिए पति का ब्याह कर दिया है. अब समाज सेवा करूंगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें