तिसरी : चार मुखिया व वार्ड के लिए 18 ने किया नामांकनचित्र परिचय : 17 – जहांआरा खातून(सिंघो) 18 – मो अयुब (पलमरूआ) 24. केशरी देवी (गुमगी)तिसरी. तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मुखिया पद के लिए चार और वार्ड सदस्य के लिए 18 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए पलमरूआ पंचायत से मो अयुब, सिंघो पंचायत से जहां आरा खातून, गुमगी पंचायत से केशरी देवी व सिंघो पंचायत से सरस्वती देवी ने अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. जबकि तिसरी पंचायत के वार्ड नंबर दो से दीना सोरेन, गुमगी पंचायत के वार्ड नौ से गोपाल कुमार, थानसिंहडीह पंचायत के वार्ड दस से कविता मुर्मू, लोकाय पंचायत के वार्ड बारह से राधेश्याम साव समेत 14 प्रत्याशियों ने बीडीओ मो क्यूम अंसारी के समक्ष परचा भरा. मौके पर उपस्थित बीडीओ ने कहा कि पंचायत चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एनआर के लिए प्रति दिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक समय निर्धारित किया गया है, ताकि अभ्यर्थी अपना-अपना एनआर कटा सकें.
????? : ??? ?????? ? ????? ?? ??? 18 ?? ???? ???????
तिसरी : चार मुखिया व वार्ड के लिए 18 ने किया नामांकनचित्र परिचय : 17 – जहांआरा खातून(सिंघो) 18 – मो अयुब (पलमरूआ) 24. केशरी देवी (गुमगी)तिसरी. तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मुखिया पद के लिए चार और वार्ड सदस्य के लिए 18 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए पलमरूआ पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement