Advertisement
बाल-बाल बचा बच्चा
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के महेशलुंडी गांव में शुक्रवार की सुबह कोयला लदी एक बाइक एक दुकान के मुख्य द्वार से जा टकरायी. घटना में स्थानीय निवासी सुरेश साव की तीन वर्षीय बेटा बाल- बाल बच गया़ सुरेश साव की दुकान और मकान महेशलुंडी-पचंबा मुख्य मार्ग पर है. दुकान की सीढ़ी पर उसकी बेटी खेल […]
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के महेशलुंडी गांव में शुक्रवार की सुबह कोयला लदी एक बाइक एक दुकान के मुख्य द्वार से जा टकरायी. घटना में स्थानीय निवासी सुरेश साव की तीन वर्षीय बेटा बाल- बाल बच गया़
सुरेश साव की दुकान और मकान महेशलुंडी-पचंबा मुख्य मार्ग पर है. दुकान की सीढ़ी पर उसकी बेटी खेल रही थी. इसी दौरान पपरवाटांड़ की और से कोयला लेकर एक बाइक पचंबा की ओर जा रही थी. दुकान के पासबाइक चालक का संतुलन गड़बड़ा गया और बाइक दुकान के मुख्य द्वार जा टकरायी. उस वक्त बच्ची वहीं खेल रही थी़
आवाज सुनकर सुरेश के घरवाले व सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ साव पहुंचे और बाइक को पकड़ लिया. ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गयी और लोगों ने बाइक चालक को जमकर फटकार लगायी. हंगामे की सूचना पर झामुमो नेता हरगौरी साहू पहुंचे. बाइक के चालक ने लोगों से माफी मांगी और आगे से तेज रफ्तार में बाइक नहीं चलाने का वादा किया इसके बाद बाइक चालक को लोगों ने छोड़ दिया. वहीं शिवनाथ साव ने कहा कि प्रति दिन इस मार्ग से कोयला लदा बाइक तेज रफ्तार से गुजरता है इस पर रोक लगनी चाहिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement