Advertisement
पांच की हत्या का आरोपी था निमाई
आतंक. वर्ष 2010 में पीरटांड़ में एसआइएस वाहन को उड़ाने के मामले में जा चुका था जेल अमरनाथ सिन्हा, गिरिडीह भाकपा माओवादी संथाल परगना जोनल कमेटी के सदस्यों द्वारा मारे गये निमाईचंद गोस्वामी उर्फ निमाई गिरि नक्सली संगठन से जुड़ा था. निमाई गिरि वर्ष 2010 में पीरटांड़ थाना इलाके के पांडेयडीह में सुरक्षा गार्ड मुहैया […]
आतंक. वर्ष 2010 में पीरटांड़ में एसआइएस वाहन को उड़ाने के मामले में जा चुका था जेल
अमरनाथ सिन्हा, गिरिडीह
भाकपा माओवादी संथाल परगना जोनल कमेटी के सदस्यों द्वारा मारे गये निमाईचंद गोस्वामी उर्फ निमाई गिरि नक्सली संगठन से जुड़ा था.
निमाई गिरि वर्ष 2010 में पीरटांड़ थाना इलाके के पांडेयडीह में सुरक्षा गार्ड मुहैया करानेवाली निजी कंपनी एसआइएस के वाहन को उड़ाने का आरोपी भी था. इस घटना में एसआइएस के पांच गार्डों की मौत भी हो गयी थी. पुलिस द्वारा मामले को लेकर निमाई के खिलाफ आरोप पत्र भी समर्पित किया गया था.
मामले में गिरिडीह पुलिस निमाई को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी थी. बताया जाता है कि जेल से छुटने के बाद भी निमाई संगठन से जुड़ा रहा. इसकी पुष्टि डीएसपी मुख्यालय टू शंभु कुमार सिंह ने भी की है. श्री सिंह ने बताया कि निमाई के खिलाफ पीरटांड़ में कांड संख्या 32/10 के तहत मामलादर्ज था. निमाई एसआइएस वाहन को उड़ाने में भी शामिल रहा था.
नक्सली पोस्टर में भी भीतरघात का जिक्र
घटनास्थल से बरामद पोस्टर से भी पता चलता है कि निमाई का नक्सली संगठन से पुराना रिश्ता था. पोस्टर में निमाई को भीतरघाती, गद्दार जैसे शब्दों से संबोधित किया गया है.
प्रवीर की गिरफ्तारी से संगठन को लगा था बड़ा झटका
प्रवीर उर्फ हीरेंद्र उर्फ अमृत नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पूर्वोत्तर बिहार और झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी में आइजी रैंक का नेता था. गिरिडीह निवासी प्रवीर ने संथाल परगना इलाके में संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायी थी.
वर्ष 2003 से प्रवीर संथाल के इलाके में सक्रिय था. दो जुलाई 2013 को पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार को मारने में भी प्रवीर के दस्ते का हाथ था. 26-27 सितंबर 2014 को दुमका पुलिस ने प्रवीर को गिरफ्तार किया था. प्रवीर के गिरफ्तार होने से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा था. प्रवीर के पकड़ाये जाने से नक्सली बौखला गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement