Advertisement
शहरी जलापूर्ति होगी दुरुस्त, कवायद शुरू
नप अध्यक्ष के साथ विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने की मंत्रणा निर्बाध जलापूर्ति को सुबह छह-साढ़े सात व शाम पांच-छह बजे होगी विद्युतापूर्ति बंद गिरिडीह : शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर नगर पर्षद एवं विद्युत विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. शहरी क्षेत्र के पेयजल संकट ग्रस्त सुदूरवर्ती इलाकों के […]
नप अध्यक्ष के साथ विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने की मंत्रणा
निर्बाध जलापूर्ति को सुबह छह-साढ़े सात व शाम पांच-छह बजे होगी विद्युतापूर्ति बंद
गिरिडीह : शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर नगर पर्षद एवं विद्युत विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. शहरी क्षेत्र के पेयजल संकट ग्रस्त सुदूरवर्ती इलाकों के लिए सोमवार को नप अध्यक्ष दिनेश यादव व कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार के साथ गिरिडीह विद्युत विभाग के दक्षिणी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार झा ने मंत्रणा की.
मोटर के इस्तेमाल पर लगेगी ब्रेक : विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री झा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के पेयजल संकट ग्रस्त इलाकों तक पानी पहुंचाने के लिए विभाग ने गंभीरतापूर्वक कदम उठाया है. पेयजल के अधिकाधिक दोहन के लिए घरों में मोटर के इस्तेमाल से आम उपभोक्ताओं को होनेवाली परेशानी को विभाग ने गंभीरता से लिया है. श्री झा ने बताया कि पेयजलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अब सुबह छह से साढ़े सात बजे तथा शाम को पांच से छह बजे तक बिजली की सामान्य आपूर्ति बंद कर निर्बाध तरीके से पेयजलापूर्ति संभव करायी जायेगी.
लोगों से सहयोग की अपेक्षा : उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग और नप की यह कोशिश है कि हरेक फीडर के लोग सुव्यवस्थित तरीके से पानी-बिजली की सुविधा प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र और डीवीसी के कई ब्रेकर खराब हैं. नतीजतन संतोषप्रद काम नहीं हो पा रहा है. दस दिनों में समस्या के स्थायी निदान की कोशिश होगी. तीन माह के अंदर वांछित ब्रेकर और जजर्र तार को बदल कर बिजली आपूर्ति दुरुस्त कर दी जायेगी. श्री झा ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 18-20 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है. पेयजलापूर्ति दुरुस्त करने को हो रही पहल के लिए आम लोगों के भी सहयोग की जरूरत है. मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ समीर कुमार, अजय कांत झा, जीवन दास आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement