गिरिडीह/जमुआ : जमुआ थाना इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव रविवार को घर में ही सीढ़ी के पास फांसी के फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. रविवार की सुबह लगभग सात बजे जमुआ पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग लड़की ने घर में रस्सी के फंदे से झूलकर जान दे दी है.
Advertisement
संदिग्ध परिस्थिति में नाबालिग की मौत, दुष्कर्म की आशंका
गिरिडीह/जमुआ : जमुआ थाना इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव रविवार को घर में ही सीढ़ी के पास फांसी के फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. रविवार की सुबह लगभग सात बजे जमुआ पुलिस को […]
जब पुलिस मृतका के घर पर पहुंची तो देखा कि शव पड़ा हुआ है, जिसके गले पर रस्सी का दाग है. इस दौरान मृतका की सौतेली मां व उसकी बड़ी बहन से पूछताछ की गयी. मृतका की बहन ने पुलिस के दिये बयान में कहा कि पहले माता फिर पिता की मौत के बाद से उसकी छोटी बहन दुखी रहती थी. इसी कारण उसकी बहन ने फांसी लगाकर जान दी है.
दुष्कर्म के बिंदु पर जांच शुरू, चिकित्सकाें की टीम ने किया पोस्टमार्टम : वीडियो के वायरल होने के बाद मृतका के साथ गलत होने की चर्चा हो रही है. इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म के बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.
पोस्टमार्टम के इक्वेस्ट रिपोर्ट में दुष्कर्म के बिंदु पर जांच करने को कहा गया है. इंक्वेस्ट में दुष्कर्म की जांच करने के बाद सिविल सर्जन ने तीन सदस्यीय चिकित्सक दल का गठन किया है. दल में डॉ दीपक कुमार, डॉ शालिनी सिंह व डॉ एसबी चौधरी को शामिल किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया गया है.
आरोपी की पिटाई और मुंह पर कालिख पोतने का वीडियो वायरल
इधर, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा ही था कि सोशल मीडिया पर एक पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक 42-45 साल के व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं. पिटाई के दौरान दुष्कर्म से जुड़े सवाल भी पूछे जा रहे हैं. वहीं आरोपी के चेहरे पर कालिख भी पोती गयी है और उसे बिजली के खंभे से बांधा भी गया है.
बताया जाता है कि यह घटना लड़की की मौत के बाद की है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले को एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संज्ञान में लिया और जमुआ थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच गंभीरता से करने का निर्देश दिया गया. इधर, एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर विनय कुमार राम ने भी मामले की विस्तृत जानकारी ली है.
समझौते का प्रयास : बताया जाता है कि मामला सामने आने के बाद कुछ लोग सक्रिय हुए और इसे रफा-दफा करने के लिए समझौते का प्रयास किया. कुछ लोगों की मौजूदगी में पंचायत भी किये जाने की चर्चा है. कहा जा रहा है पीड़ित परिवार को प्रभावित करने की भी कोशिश की जा रही है और लेन-देन किया जा रहा है.
सभी बिंदु पर की जा रही है जांच : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है मृतका के गले में रस्सी का निशान है जिससे यह आशंका है कि लड़की ने आत्महत्या की है. परिजन भी आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं.
अब मौत के पीछे का कारण क्या रहा है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है. वैसे सभी बिदुओं पर जांच चल रही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका के साथ दुष्कर्म हुआ है या कुछ और गलत हुआ है इसकी भी रिपोर्ट मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement