गिरिडीह : दी गिरिडीह सेेट्रल को-ऑपरेटिव बैंक गिरिडीह शाखा के निवर्तमान प्रबंधक, निवर्तमान सहायक प्रबंधक व एक रोकड़िया के खिलाफ 18 लाख रुपये गबन का आरोप लगा है. इसे लेकर बुधवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गादी निवासी भीमलाल सोनार के आवेदन पर दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
18 लाख के गबन मामले में निवर्तमान मैनेजर पर केस
गिरिडीह : दी गिरिडीह सेेट्रल को-ऑपरेटिव बैंक गिरिडीह शाखा के निवर्तमान प्रबंधक, निवर्तमान सहायक प्रबंधक व एक रोकड़िया के खिलाफ 18 लाख रुपये गबन का आरोप लगा है. इसे लेकर बुधवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गादी निवासी भीमलाल सोनार के आवेदन पर दर्ज की […]
क्या है मामला : आवेदक का कहना है कि उन्होंने 16 जनवरी 2017 को उक्त बैंक की शाखा में बचत खाता खुलवाया था. उन्होंने उसी दिन चेक के माध्यम से आठ लाख रुपये जमा किये और विभिन्न तिथियों में लेन-देन करते रहे. इसके बाद चेक के माध्यम से पुन: बचत खाता में पांच लाख रुपये जमा किये. इसके बाद पांच लाख की सावधि जमा भी इसी बैंक में 17 जून 2017 को की. 17 जून 2018 के बाद जब वह परिपक्वता राशि प्राप्त करने बैंक गये तो कागज जमा लेने के बाद परिपक्वता राशि देने से बैंक ने मना कर दिया.
कहा कि उन्होंने किसी प्रकार की सावधि जमा नहीं की है. बाद में जब जांच की गयी तो पता चला कि बैंक के तत्कालीन प्रबंधक, तत्कालीन सहायक प्रबंधक तथा रोकडिया संजय कुमार ने जालसाजी कर गलत कागजात बनाकर उक्त रकम का गबन कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement