खोरीमहुआ : जमुआ प्रखंड के गोलोडीह निवासी मो अब्दुल रज्जाक अंसारी के पुत्र मो परवेज अंसारी(20) की मौत बुधवार की देर रात हरियाणा में हो गयी. परवेज की मां टीकामगहा पंचायत की वार्ड सदस्य है. बताया जाता है कि परवेज हरियाणा में चाउमीन-चाट की दुकान चलाता था. बुधवार की रात को दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अपने डेरा जा रहा था.
Advertisement
वार्ड सदस्य के पुत्र की हरियाणा में मौत, मातम
खोरीमहुआ : जमुआ प्रखंड के गोलोडीह निवासी मो अब्दुल रज्जाक अंसारी के पुत्र मो परवेज अंसारी(20) की मौत बुधवार की देर रात हरियाणा में हो गयी. परवेज की मां टीकामगहा पंचायत की वार्ड सदस्य है. बताया जाता है कि परवेज हरियाणा में चाउमीन-चाट की दुकान चलाता था. बुधवार की रात को दुकान बंद कर मोटरसाइकिल […]
इसी दौरान सड़क पर गाय आ गयी और उसे बचाने के चक्कर में वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा. सड़क पर गिरते ही परवेज डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आयी और उसकी मौत हो गयी. परवेज का शव शुक्रवार की देर रात सेवइटांड़, कोडरमा जमुआ मुख्य मार्ग स्थित निवास स्थान आते ही कोहराम मच गया.
शव को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. गांव के कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मौके पर हरला पंचायत मुखिया महेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य मो इजराइल अंसारी, टीकामगहा मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव दास, योगेश कुमार पांडेय, मौलाना निजाम समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement