11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला तस्करी में बिहार के 11 समेत 22 नामजद

प्रशिक्षु आइपीएस व एसडीपीओ ने सोमवार को सतीघाट व बिहार के बेला में मारा था छापा गिरफ्तार दो आरोपियों को भेजा गया जेल गिरिडीह : अवैध कोयला उत्खनन-तस्करी के खिलाफ सोमवार को प्रशिक्षु आइपीएस नाथु सिंह मीणा व एसडीपीओ जीतबाहन उरांव के नेतृत्व की गयी कार्रवाई मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी […]

प्रशिक्षु आइपीएस व एसडीपीओ ने सोमवार को सतीघाट व बिहार के बेला में मारा था छापा

गिरफ्तार दो आरोपियों को भेजा गया जेल
गिरिडीह : अवैध कोयला उत्खनन-तस्करी के खिलाफ सोमवार को प्रशिक्षु आइपीएस नाथु सिंह मीणा व एसडीपीओ जीतबाहन उरांव के नेतृत्व की गयी कार्रवाई मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना इलाके के बेला में अवैध कोयला डिपो संचालित करने के मामले में जमुई के 11 लोग, सतीघाट में अवैध कोयला खनन करने के मामले में नौ एवं कोयला लदी बैलगाड़ियों के साथ गिरफ्तार किये गये दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी के बाद गिरफ्तार किये गये धोबीडीह के टिंकू उर्फ रियाज अंसारी व हंडाडीह के बबलू पांडेय को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. प्राथमिकी सअनि पंकज कुमार सिंह के आवेदन दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया कि सतीघाट के पास अवैध कोयला खनन व कोलियरी के माइंस से कोयला की चोरी कर बैलगाड़ी से गिरिडीह की सीमा पर अवस्थित जमुई के बेला में डंप किया जा रहा है.
इसके बाद बेला से कोयला को चारपहिया वाहनों पर लादकर दूसरे राज्य भेजा जा रहा है. इसी सूचना पर ओपेनकास्ट माइंस के बगल में छापेमारी की गयी तो बैलगाड़ियों पर कोयला लोड कर रहे 20-25 लोग भाग निकले, लेकिन रियाज तथा बबलू को कोयला लदी बैलगाड़ियों के साथ पकड़ लिया गया. दोनों की निशानदेही पर बिहार के बेला में छापेमारी की गयी. जहां से कोयला लदा एक 407 वाहन जब्त किया गया. वहीं मौके से खुले मैदान में रखे अवैध कोयला को बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें