Advertisement
सड़क जाम करने में प्राथमिकी, 25 नामजद
बेंगाबाद : सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद मुआवजा को ले ग्रामीणों को बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग एनएच 114 ए दुधीटांड़ स्थित टॉल प्लाजा के पास सड़क जाम करना भारी पड़ गया. मामले में बेंगाबाद अंचल निरीक्षक केवल राउत के आवेदन पर सड़क जाम कर रहे लोगों पर विधि व्यवस्था खराब करने, राहगीरों […]
बेंगाबाद : सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद मुआवजा को ले ग्रामीणों को बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग एनएच 114 ए दुधीटांड़ स्थित टॉल प्लाजा के पास सड़क जाम करना भारी पड़ गया. मामले में बेंगाबाद अंचल निरीक्षक केवल राउत के आवेदन पर सड़क जाम कर रहे लोगों पर विधि व्यवस्था खराब करने, राहगीरों से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें स्थानीय मुखिया पुत्र समेत 25 को नामजद व 60 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने बसनबारी निवासी रमेश कोल, दुधीटांड़ के रूपलाल पासी, नावासार के मनोज कोल, राजू कोल, कोली कोल, अनील राम, रघु कोल, काजल पांसी, ईश्वर कोल, श्याम सुंदर कोल, अर्जुन कोल, बासुदेव कोल, अशोक कोल, भुनेश्वर कोल, आकाश कोल, नंदलाल कोल, शंकर पंडित समेत 25 को नामजद किया है. बीते रविवार को दुधीटांड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में महुआर पंचायत के नावासार निवासी राजदेव कोल गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के क्रम रांची में उसकी मौत हो गयी थी.
शीघ्र होगी गिरफ्तारी : थाना प्रभारी
बेंगाबाद थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कहा कि बार-बार समझाने के बाद भी सड़क जाम कर रहे लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. मामले को उग्र रूप देने वालाेें की पहचान कर ली गयी है. ऐसे तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. जल्द ही नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement