गांडेय : आपसी कलह में कुल्हाड़ी से वार कर पति नकुल स्वर्णकार ने अपनी पत्नी रेणु देवी की हत्या कर दी. मां के साथ मारपीट करते देख उसे बचाने गये बेटे धीरज कुमार स्वर्णकार पर भी नकुल ने जानलेवा हमला किया. इससे डर कर धीरज घर से भाग गया. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपित पति फरार है. घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के परहेता गांव की है.
घटना के संबंध में मृतका रेणु देवी (40) के पिता बांका के चांदन स्थित कुसुमजोरी निवासी महंगी साव ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब एक बजे उसके नाती धीरज कुमार स्वर्णकार ने फोन पर सूचना दी कि पिता नकुल स्वर्णकार मां को मार रहे हैं. सुबह जब वे लोग परहेता पहुंचे तो रेणु मृत पड़ी मिली. उसके पति नकुल स्वर्णकार ने गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर रेणु की हत्या
कुल्हाड़ी से वार…
कर दी. उन्होंने बताया कि 25 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी नकुल से करायी थी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन इधर कुछ वर्षों से उसकी बेटी कुछ परेशान रह रही थी.
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज : थाना प्रभारी
अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. मृतका के पिता ने आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया गया है. घटना के बाद से फरार आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
इधर बबूल के पेड़
से लटका मिला युवक का शव
खड़ौंधा जोठा पंचायत के जोकी गांव की घटना
पुलिस ने बरामद किया दुपट्टे के सहारे झुलता शव
नक्सली दिनेश गंगटा जंगल से गिरफ्तार
एमएलसी संजय प्रसाद से मांगी 25 लाख रुपये की रंगदारी, दी धमकी