Advertisement
युवती से दुष्कर्म का प्रयास ग्रामीणों ने किया हंगामा
पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बराकर नदी के पास जंगल में सोमवार को तीन युवकों ने एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. युवती ने बताया कि सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह गिरिडीह से अपने घर दुधनिया लौट रही थी. बराकर पुल से आगे उतरकर वह शॉर्टकर्ट रास्ते से जंगल होकर दुधनिया […]
पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बराकर नदी के पास जंगल में सोमवार को तीन युवकों ने एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. युवती ने बताया कि सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह गिरिडीह से अपने घर दुधनिया लौट रही थी. बराकर पुल से आगे उतरकर वह शॉर्टकर्ट रास्ते से जंगल होकर दुधनिया गांव जा रही थी. इसी बीच तीन युवकों ने उसे अपने पास बुलाया.
जब वो नहीं आयी तो युवकों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इस बीच मौका पाकर किसी तरह युवती सड़क से थोड़ी दूर खेत में भागने लगी, जिसे कुछ राहगीरों ने देखा. उसके बाद लोग बचाव करने जैसे दौड़े तब तक सभी युवक मौका पाकर भाग निकले. तीनों युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बन्दरकुप्पी के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. घटना की जानकारी मुफ्फसिल एवं पीरटांड़ पुलिस को मिली. घटना के तुरंत बाद मुफ्फसिल थाना से सहायक अवर निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह एवं पीरटांड़ थाना से अवर निरीक्षक अनिल मुर्मू व सहायक अवर निरीक्षक संदीप एक्का दल बल के साथ बराकर पहुंचे. घटना की जानकारी युवती एवं अन्य लोगों से लेने के बाद पुलिस बन्दरकुप्पी गयी एवं लड़कों के बारे में पूछताछ की तथा जल्द थाना में हाजिर होने की नसीहत दी है.
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ बराकर में जुटने लगी. पीरटांड़ प्रमुख सिकंदर हेंब्रम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानिय ग्रामीण आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. इस संबंध में पीरटांड़ के थाना प्रभारी उपेंद्र राय ने बताया कि युवती ने अभी तक आवेदन नहीं दिया. परिजनों को आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि जिस रास्ते में उन युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, उस रास्ते में प्रतिदिन दर्जनों महिलाएं आवागमन करती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement