गिरिडीह : एक व्यक्ति के खाते से 80 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लेनेवाले धर्मेंद्र महतो को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बोकारो जिले के जरीडीह का रहनेवाला है. इस साइबर क्रिमिनल को मंगलवार को डुमरी के सर्किल इंस्पेक्टर बीरेंद्र राम ने गिरफ्तार किया.
साइबर अपराधी डकार गये 17 लाख रुपये
सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि पिछले दिनों निमियाघाट थाना क्षेत्र के तांबागुडियो निवासी ओलेश्वर पंडित ईसरी बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गये थे. इसके बाद बगैर ओलेश्वर की जानकारी के उनके खाते से किसी ने 1.61 लाख रुपये की निकासी कर ली.
ओलेश्वर ने इस संबंध में निमियाघाट थाना में प्रथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में ओलेश्वर ने बताया कि उनके खाते से जो राशि निकाली गयी है, उसमें से 80 हजार रुपये धर्मेंद्र कुमार के बैंक खाते में ट्रांसफर हुआ. पुलिस ने मामले की पड़ताल की , तो शिकायत सही पायी गयी.
साइबर बुलिंग : बच्चों में तेजी से बढ़ रही सोशल मीडिया की लत जोखिम में है आपकी गोपनीयता!
इसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर बीरेंद्र राम ने छापामारी कर धर्मेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया. सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि धर्मेंद्र के पास से एटीएम कार्ड, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा.