Raid In Bihar: बिहार में एक बार फिर भ्रष्ट अधिकारी पर शिकंजा कसा गया. बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के ठिकानों को SVU की टीम ने खंगाला. यह पूरा मामला आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़ा है. फिलहाल, गजाधर मंडल दरभंगा जिले में भवन निर्माण विभाग में निदेशक के पद पर तैनात हैं.
आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला
गजाधर मंडल के खिलाफ SVU ने कांड संख्या-27/2025 दर्ज किया है. SVU की माने तो, गजाधर मंडल ने अपनी सेवा के दौरान अलग-अलग पदों पर रहते हुए अवैध तरीके से लगभग 2 करोड़ 82 लाख 61 हजार रुपए की संपत्ति अर्जित की है. जानकारी के मुताबिक, यह संपत्ति उनके ज्ञात और वैलिड आय स्रोतों से काफी ज्यादा है.
निगरानी की तरफ से जारी किया गया वारंट
आज विशेष न्यायाधीश, निगरानी की तरफ से तलाशी को लेकर वारंट जारी किया गया. इसी के आधार पर आज बड़ी कार्रवाई की गई. SVU की टीम ने आज गजाधर मंडल के पटना के साथ-साथ भागलपुर के भी घर और ऑफिस में छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, पटना के राजवंशी नगर ऑफिस में छापेमारी की गई, जहां से कई कागजात बरामद किये गए.
इस अधिनियम के तहत दर्ज किया गया मामला
यह पूरा मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13 (1) (b), 13(2) और 12 और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 61 (2) (a) के तहत दर्ज किया गया है. SVU की टीम ने छापेमारी के दौरान गजाधर मंडल से भी लंबी पूछताछ की. इसके अलावा तमाम कागजातों को खंगाला गया.
Also Read: Bihar Bhumi: सरकार की एक-एक इंच जमीन से हटेगा कब्जा, सीओ के आदेश पर ही अब रुकेगा बुलडोजर एक्शन

