18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर अपराधी डकार गये 17 लाख रुपये

धोखाधड़ी आपके खाते पर ठगों की नजर आरा : भोजपुर जिले में साइबर अपराधी 17 लाख रुपये से ज्यादा की रकम डकार गये. साइबर अपराधी नित्य नये तरीके अपना कर ग्राहकों के पैसे अपनी जेबों में भर कर मौज-मस्ती कर रहे हैं. साइबर क्राइम से जुड़े कई मामले थानों में दर्ज हैं. अधिकतर मामलों में […]

धोखाधड़ी आपके खाते पर ठगों की नजर

आरा : भोजपुर जिले में साइबर अपराधी 17 लाख रुपये से ज्यादा की रकम डकार गये. साइबर अपराधी नित्य नये तरीके अपना कर ग्राहकों के पैसे अपनी जेबों में भर कर मौज-मस्ती कर रहे हैं. साइबर क्राइम से जुड़े कई मामले थानों में दर्ज हैं. अधिकतर मामलों में लोगों को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है. अपने पैसों की वसूली के लिए लोग बैंक से लेकर थाने तक चक्कर काट रहे हैं.
फर्जी तरीके से एटीएम के जरिये निकासी : आठ जनवरी को बिहिया थाने के अश्विनी कुमार के खाता से एक लाख पांच हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. शाहपुर थाना क्षेत्र के विशेश्वर साह के खाता से 35 हजार रुपये की निकासी की गयी. वहीं, कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के अक्षयवर नाथ पांडेय नामक एक व्यक्ति का 94 हजार रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिये. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण सिंह की पत्नी से सारी जानकारी प्राप्त कर साइबर अपराधियों ने 56 हजार पांच सौ 29 रुपये गायब कर दिये. इस मामले में स्थानीय थाने में 142/16 के तहत मामला दर्ज कराया गया. टाउन थाने की शिवगंज मुहल्ला निवासी लीलावती कुमारी से मोबाइल पर एटीएम कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर 30 हजार रुपये गायब कर दिया गया.
एटीएम कार्ड बदल कर भी उड़ाये रुपये : चरपोखरी थाना में कांड संख्या 108/16 के तहत एक व्यक्ति का 25 हजार रुपये उड़ा लिया गया. नाम बदल कर एटीएम कार्ड बदल दिया गया था. वहीं, एक घटना शाहपुर थाना क्षेत्र में घटी थी. फिरोज खां नामक युवक का एटीएम कार्ड बदल कर एक युवक ने 23 हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली. कुल मिला कर 37 लोगों से लगभग 17 लाख रुपये की फर्जी निकासी अब तक कर ली गयी है.
फर्जीवाड़े के
ये हैं तरीके
साइबर क्राइम करनेवालों के तरीके भी पुलिस की सक्रियता के कारण लगातार बदल रहे हैं. ऑनलाइन ट्रांसफर, वेरिफिकेशन के नाम पर जानकारी लेकर, एटीएम का पिन जान कर निकासी कर रहे हैं. इसके अलावा साइबर क्राइम करनेवाले इंटरनेट के जरिये पता लगाकर भी लोगों से संपर्क साध रहे हैं. पासपोर्ट नंबर, आधार नंबर, आइडी कार्ड, पासवर्ड का भी इस्तेमाल बखूबी साइबर अपराधी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel