श्री बंशीधर नगर. झारखंड शिक्षा परियोजना प्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में उच्च विद्यालय चितविश्राम के मैदान में आयोजित दो दिवसीय खेलो झारखंड खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-14 वर्ग में 100 मीटर दौड़ में नीतीश कुमार, 200 मीटर में सुंगध राम, 400 मीटर में समसुल हक और 600 मीटर में कमलेश कुमार विजेता बने। खो-खो में मध्य विद्यालय कधवन ने बाजी मारी. अंडर-17 वर्ग में कबड्डी का खिताब प्लस टू विद्यालय हलिवंता ने, जबकि खो-खो में उच्च विद्यालय कधवन ने जीत हासिल की. वॉलीबॉल में उच्च विद्यालय चितविश्राम विजेता रहा. दौड़ प्रतियोगिताओं में कमलेश कुमार, अजित कुमार, विशाल कुमार, सुजल कुमार, विवेक कुमार और राहुल कुमार ने अलग-अलग इवेंट में जीत दर्ज की. अंडर-19 वर्ग में मनीष कुमार (100 मीटर), रोहित कुमार (200 मीटर), अभिषेक कुमार (400 मीटर), विनय कुमार पाल (800 मीटर), अश्विनी कुमार (1500 मीटर) और समीर आलम (3000 मीटर) विजेता बने. सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

