मंत्री दीपक बिरुआ ने डीसी को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तिनिधि, गढ़वा डुमरसोता गांव निवासी विकलांग भोलाराम की बैटरी चालित ट्राइसाइकिल की मांग अब सरकार तक पहुंच गयी है. सोशल मीडिया पर उठी आवाज के बाद झारखंड सरकार ने उनकी मदद का आश्वासन दिया है. स्वयंसेवी संस्था दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने ट्विटर के माध्यम से सरकार से गुहार लगायी थी. उनके ट्वीट पर त्वरित संज्ञान लेते हुए झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने गढ़वा उपायुक्त को निर्देश दिया है कि भोलाराम को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध करायी जाये. भोलाराम रोजाना लगभग चार किलोमीटर पैदल चलकर गांव से बाहर मोची का काम करते हैं और इसी से परिवार का भरण-पोषण होता है. शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण उन्हें अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि अब सोशल मीडिया पर मामला उठने और मंत्री के संज्ञान लेने के बाद उम्मीद है कि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई करेगा. गौरतलब है कि पूर्व में भी समाजसेवी शशांक शेखर की पहल पर तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भोलाराम का इलाज रिम्स में करवाया था. इस बार भी भोलाराम को विश्वास है कि सरकार उन्हें बैटरी चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध करायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

