गढ़वा. जिला कौशल समिति की बैठक बुधवार को उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक में जिला कौशल पदाधिकारी नीरज कुमार ने जिले में चल रही कौशल विकास की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया. इस पर उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर से कौशल विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें. स्कूल और कॉलेज में व्यापक अभियान चलाकर कुशल मैनपावर तैयार करने के लिए जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक इसकी जानकारी पंहुचायें. उन्होंने जिला अग्रणी बैंक तथा जेएसएलपीएस कोे फाइनेंशियल लिटरेसी कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया. कहा कि गढ़वा में उद्योग, होटल व्यवसाय, मॉल, हेवी ह्वेकिल चलाना व उसकी मरम्मत करने सहित रोजगार के अन्य कई साधन हैं. इसको ध्यान में रखकर कौशल विकास केंद्रों में लोगों को प्रशिक्षित करने की बात कही. कौशल केंद्र बनाने का प्रस्ताव दें : उपायुक्त ने इसके लिए जिले में एक स्थायी कौशल केंद्र बनाने का प्रस्ताव देने का भी सुझाव दिया. बैठक में परियोजना सहायक प्रकाश रंजन पांडेय ने जिले में चल रहे कौशल कार्यक्रम से सदस्यों को अवगत कराया. जिले में इंडस्ट्री इंगेजमेंट के लिए उद्योग विभाग से आशीष कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर के विद्यार्थियों को इंडस्ट्री का भ्रमण कराकर उनका कौशल विकास किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना तथा प्रखंड स्तरीय ग्रामीण कौशल अधिग्रहण संस्थान के अंतर्गत जिले में 14 केंद्र संचालित है. केंद्रों में सिलाई मशीन चलाना, सहायक इंजीनियर, फैशन डिजाइनिंग, थ्रीडी प्रिंटिंग ऑपरेटर, कंसाइनमेंट बुकिंग सहायक, सैंपलिंग ट्रेलर, वेयरहाउस पैकर, फील्ड टेक्निशियन अदर होम अप्लायंसेस, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहित रोजगार के अन्य क्षेत्रों का प्रशिक्षण दिया जाता है. बैठक में जिला कौशल पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि कौशल योजना का उद्देश्य झारखंड के युवाओं के लिए स्वरोजगार और उद्यमशीलता कौशल विकसित करना, युवाओं की रोजगार क्षमता में वृद्धि करना और उन्हें झारखंड और भारत के आर्थिक विकास में भागीदार बनाने के लिए सशक्त बनाना, समाज के वंचित वर्गों के युवाओं और श्रमिकों को उच्च गुणवत्ता वाले कुशल कर्मी बनाना है. उपस्थित लोग : बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, प्रभारी प्राचार्य आइटीआइ गढ़वा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है