गढ़वा जिला अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन का किया गया विस्तार
गढ़वा. गढ़वा जिला अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के जिला सदर हाजी मोइनुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में कमेटी का विस्तार किया गया. गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित पद्मावती होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में रईस अहमद खान उर्फ गुड्डू खान को सचिव, तौकीर अहमद को कोषाध्यक्ष, रिफाकत खान को उपाध्यक्ष एवं डॉक्टर जियाउद्दीन अंसारी को उपसचिव बनाया गया. जबकि हाजी शमशुल होदा अंसारी को कमेटी का संरक्षक बनाया गया. कार्यक्रम में गढ़वा जिला अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के कोषाध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों, बुराइयों पर अंकुश लगाने तथा एक बेहतर व सकारात्मक समाज के निर्माण के उद्देश्य से गढ़वा जिला अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन का गठन किया गया है. संगठन के गठन के साथ ही समाज सुधार की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत हुई है. इससे सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे को मजबूती मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली बुराइयों जैसे नशाखोरी, दहेज प्रथा, फिजूलखर्ची, आपसी वैमनस्य और सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगाना है. इसके साथ ही संगठन समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने, युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने तथा नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिये भी कार्य करेगी. संगठन के पदाधिकारियों का मानना है कि जब तक समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर प्रयास नहीं करेंगे, तब तक स्थायी सुधार संभव नहीं है. संगठन द्वारा समय-समय पर सामाजिक बैठकें, जागरूकता कार्यक्रम और विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा, ताकि लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया जा सके. अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के सदस्यों ने संकल्प लिया है कि वे बिना किसी भेदभाव के समाजहित में कार्य करेंगे और आपसी सहयोग से गढ़वा जिले को सामाजिक रूप से सशक्त बनाने में योगदान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी