24वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता बालिका वर्ग प्रतिनिधि गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता बालिका वर्ग के सेमी फाइनल मैच में शांति निवास हाई स्कूल ने ज्ञान निकेतन बेलचम्पा को चार विकेट से बीएनटी संत मैरी ने आर के पब्लिक स्कूल को 21 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले गये पहले मैच में ज्ञान निकेतन बेलचम्पा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 53 रन ही बना पायी. जवाबी पारी खेलने उतरी शांति निवास की टीम लक्ष्मी के 17 और अनुराधा के आठ रन के सहयोग से छह गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया. वही दूसरे मैच में आरके पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर बीएनटी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. आरके पब्लिक के गेंदबाज हेमलता ने तीन और अंशु ने दो विकेट के समक्ष 51 रन पर ही सिमट गई. जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक की टीम 30 रन पर ही सिमट गयी. बीएनटी संत मैरी की और से सौम्या ने चार और स्वेता ने दो विकेट लिया. परमेश्वरी प्लेयर ऑफ द डे का पुरस्कार शांति निवास हाई स्कूल के लक्ष्मी और बीएनटी के सौम्या को प्रतियोगिता के सदस्य सह पूर्व खिलाड़ी नवनीत शुक्ला, पंकज सोनी, संजीव सिंह और अनूप त्रिपाठी ने प्रदान किया. मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय,गौरव दुबे, नैतिक, मोहसिन अंसारी, नमन, प्रिंस खान सहित मैदान में काफी संख्या में दर्शक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

