प्रतिनिधि गढ़वा जिले में लगातार बढ़ती ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. मंगलवार को अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गयी और न्यूनतम पारा दो डिग्री लुढ़ककर चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. ठिठुरन भरी ठंड के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं ने ठंड का असर और भी तेज कर दिया है. भीषण ठंड के चलते लोग सुबह देर तक घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं. सड़कों और बाजारों में सामान्य दिनों की तुलना में लोगों की आवाजाही कम देखी जा रही है. खासकर सुबह के समय कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण दृश्यता भी प्रभावित हो रही है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर देखा जा रहा है. अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. चिकित्सकों ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, अलाव का सहारा लेने और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.कड़ाके की ठंड का असर दिहाड़ी मजदूरों और खुले में काम करने वाले लोगों पर भी पड़ा है. सुबह जल्दी काम पर निकलने वालों को ठंड के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी. प्रशासन की ओर से लोगों से सतर्क रहने और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की गई है.ठंड के इस प्रकोप ने जिले में जनजीवन को धीमा कर दिया है और लोग जल्द मौसम में सुधार की उम्मीद लगाये बैठे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

