21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में जरूरत के मुकाबले सिर्फ 25 फीसदी डॉक्टर

जिले में जरूरत के मुकाबले सिर्फ 25 फीसदी डॉक्टर

गढ़वा. प्रभात मेडिकल सेंटर के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर नि:शुल्क हृदय जांच शिविर एवं मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, एसडीओ संजय कुमार, पूर्व शिक्षक डीपी सिंह और डॉ निशांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि डॉ पंकज प्रभात ने गढ़वा जैसे छोटे जिले में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करायी है. उन्होंने कहा कि जिले को जितने डॉक्टरों की जरूरत है, उसके मुकाबले केवल 25 प्रतिशत चिकित्सक कार्यरत हैं. इसके बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है. मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल की जरूरत : इस अवसर पर एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि प्रभात मेडिकल सेंटर गरीबों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गढ़वा में सभी डॉक्टर मिलकर एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल खोलें, ताकि दिल की बीमारियों समेत अन्य गंभीर रोगों का इलाज यहीं किया जा सके. पहले गढ़वा के लोगों को बड़े शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब जिले में ही अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं. एसडीओ ने कहा कि डॉ पंकज प्रभात ने हृदय रोग के क्षेत्र में मिसाल कायम की है. गढ़वा को मेडिकल हब बनाने का संकल्प : डॉ. पंकज प्रभात प्रभात मेडिकल सेंटर के निदेशक सह संस्थापक डॉ पंकज प्रभात ने कहा कि उन्होंने 2012 में एक छोटे से कमरे से इस मेडिकल सेंटर की शुरुआत की थी, जो आज जिले के अग्रणी चिकित्सा संस्थाओं में शामिल हो गया है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 900 हृदय रोगियों का इलाज किया गया, जिनमें से 386 मरीजों के हृदय का सफल ऑपरेशन किया गया. उन्होंने घोषणा की कि आने वाले दो वर्षों में गढ़वा में एक सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल स्थापित किया जायेगा, जो जिले के लिए वरदान साबित होगा. इन्होंने भी किया संबोधित : कार्यक्रम में डॉ निशांत सिंह, पूर्व शिक्षक डॉ डीपी सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ एनके रजक व उमेश्वरी कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर 500 से अधिक लोगों की नि:शुल्क हृदय जांच एवं स्वास्थ्य जांच की गयी. करीब 100 लोगों का इको व 80 लोगों की इसीजी निशुल्क की गयी. कार्यक्रम का संचालन नंद कुमार गुप्ता ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर डॉ शमशेर सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ अरशद अंसारी, डॉ असजद अंसारी, डॉ मनीष सिंह, डॉ रागिनी अग्रवाल, डॉ अशोक कुमार, दिनेश सिंह, प्रभात सोनी, दिव्य प्रकाश, बलराम तिवारी, विजय केशरी व दौलत सोनी समेत कई चिकित्सक, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel