पुलिस को मिलीं 30 नयी बाइक, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगी सक्रियता – पुलिस मुख्यालय ने उपलब्ध करायी 30 पल्सर बाइक – जिला स्तर पर सायरन व लाइट लगायी गयी प्रभाष मिश्रा/मुकेश तिवारी, गढ़वा/रमकंडा जिले में अब पुलिस गश्त और तेज व सक्रिय हो गयी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से गढ़वा जिला को 30 नयी पल्सर बाइक (2025 मॉडल) उपलब्ध करायी गयीं हैं. इन बाइकों में जिलास्तर पर सायरन और फ्लैश लाइट लगायी गयी है. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ थानों को भी आवश्यकता अनुसार बाइक दी गयीं हैं. इससे दुर्गम इलाकों और शहर के गली-मोहल्लों तक पुलिस की त्वरित पहुंच सुनिश्चित होगी और सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद मिलेगी. बता दें कि गढ़वा थाना के टाइगर पुलिस को को चार बाइक, बंशीधर नगर, मेराल, रंका, मझिआंव, चिनिया, कांडी, रमना, भवनाथपुर और खरौंधी थाने को 2-2 बाइक दी गयी हैं. वहीं बरडीहा, हरिहरपुर ओपी, विशुनपुरा, केतार, धुरकी, डंडा, रमकंडा और डंडई थानों को 1-1 बाइक उपलब्ध करायी गयी है. पहले पीसीआर वैन से होती थी गश्त अब तक गढ़वा शहर में टाइगर मोबाइल के चारपहिया वाहन से दिन और रात में गश्त की जाती थी, लेकिन अब बाइक के जरिये शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी गश्ती अभियान चलाया जायेगा. इससे अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने में आसानी होगी. रमकंडा पुलिस ने शुरू किया अभियान नयी बाइक मिलने के बाद रमकंडा थाना की पुलिस ने रविवार शाम को गश्ती अभियान की शुरुआत की. बाइक पर पहली बार गश्ती करते देख ग्रामीणों ने पुलिस विभाग की इस पहल की सराहना की. ग्रामीणों का कहना है कि अब अपराध पर रोकथाम की दिशा में यह कदम कारगर साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

