11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार के गठन पर झामुमो ने मनाया जश्न

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण की खुशी में झामुमो और उसके सहयोगी दलों ने गढ़वा शहर में एक जुलूस निकाला.

गढ़वा. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण की खुशी में झामुमो और उसके सहयोगी दलों ने गढ़वा शहर में एक जुलूस निकाला. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर जमकर खुशी मनायी. खूब पटाखे फोड़े, आतिशबाजी की और अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनायी. शुक्रवार को अपराह्न में गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान से जुलूस निकाला गया था. झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में निकाले गये इस जुलूस से सदर अस्पताल से लेकर मझिआंव मोड़ तक एनएच-75 मुख्य पथ पूरी तरह से जाम हो गया. झामुमो कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ नारे लगाते और आतिशबाजी करते हुए चल रहे थे. वे हेमंत सोरेन जिंदाबाद, मिथिलेश ठाकुर जिंदाबाद, झामुमो जिंदाबाद…आदि के नारे लगा रहे थे. जुलूस को पूरे शहर से गुजरने में करीब दो घंटे लग गये. तब तक यातायात व्यवस्था बाधित रही. इस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पटाखों से घंटों तक पूरा शहर गूंजता रहा. जुलूस सदर अस्पताल, चिनिया मोड़, रंका मोड़, मझिआव मोड़ तक काफी देर तक रूककर कार्यकर्ताओं ने देर तक पटाखे फोड़े. घंटा घर के पास करीब एक घंटे तक लगातार आतिशबाजी की गयी. विजय जुलूस में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ, कांग्रेस, राजद, भाकपा माले के भी झंडे भी शामिल थे. इस मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, चंदन जायसवाल, मनीष कमलापुरी, अरविंद यादव, छून्नू कुरैशी, नवीन तिवारी, आशीष अग्रवाल, कार्तिक पांडेय, संजय भगत, सड्डू, चंदन पासवान, फुजैल अहमद, लाल मोहम्मद, जिप अध्यक्ष शांति देवी, रेखा चौबे, अंजली गुप्ता, अर्चना प्रकाश सहित काफी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें