गढ़वा. सेवा और समर्पण की मिसाल कायम करते हुए अग्रवाल परिवार ने लगातार 91वें सप्ताह भी जरूरतमंदों के बीच प्रसाद रूपी भोजन का वितरण किया. यह आयोजन पितृपक्ष माह को समर्पित था, जिसमें भगवान श्री हनुमान को भोग अर्पित कर सैकड़ों लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया. इस सेवा कार्य में अग्रवाल परिवार के वरिष्ठ सदस्य राजीव रंजन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अथर्व अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मानस अग्रवाल, तेजस अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, रुचि अग्रवाल और सुरभि अग्रवाल ने भी सक्रिय रूप से योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

