भवनाथपुर. भवनाथपुर टाउनशिप स्थित सेल के क्रशिंग प्लांट की नीलामी रद्द करने सहित अन्य आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन पर विस्थापित संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 15 दिनों के लिए स्थागित कर दिया गया है. शनिवार को धरना-प्रदर्शन का 54वांं दिन था. विदित हो कि सेल प्रबंधन ने प्रशासनिक भवन पर रास्ता अवरूद्ध कर धरना-प्रदर्शन करने की लिखित शिकायत श्री बंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा को करते हुए रास्ता साफ कराने का आग्रह किया था. इस आलोक में एसडीओ ने विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक सुशील कुमार चौबे व अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर अविलंब धरना-प्रदर्शन समाप्त करते हुए रास्ता से हटने का आदेश जारी किया था. इसके बाद विस्थापित संघर्ष समिति सदस्यों ने शुक्रवार की देर शाम 15 दिनों के लिए घरना स्थगित करते हुए श्री बंशीधर नगर एसडीओ को पत्र दिया है. उल्लेखनीय है कि भवनाथपुर सेल प्रबंधन द्वारा क्रशिंग प्लांट की नीलामी के बाद इस प्लांट की कटिंग के लिए ठेकेदार आये थे. उन्होंने काम प्रारंभ भी कर दिया था. पर इसकी भनक लगते ही 23 दिसंबर 2024 से विस्थापित संघर्ष समिति के सदस्य संरक्षक सह इंटक त्रिपाठी गुट जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौबे के नेतृत्व में सेल के प्रशासनिक भवन पर कटिंग रोकने सहित अन्य आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये थे. यह धरना लगातार 54 दिनों तक चला. इस कारण कटिंग का कार्य शुरू नहीं हो सका. पांच मार्च से से फिर धरना शुरू करने की चेतावनी धरना स्थगित होने के बाद शनिवार को विस्थापित संघर्ष समिति ने भवनाथपुर शिव मंदिर परिसर में एक प्रेसवार्ता आयोजित की. इसमें संरक्षक सुशील कुमार चौबे व अध्यक्ष वीरेंद्र साह ने कहा कि लंबे समय तक धरना चलने के बाद भी सेल प्रबंधन ने उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, यह निंदनीय है. मजदूर नेताओं ने कहा कि उन्होंने धरना समाप्त नहीं किया बल्कि 15 दिनों के लिए स्थगित किया है. इस बीच यदि सेल के बड़े अधिकारी कोई निर्णय नहीं लेते हैं, तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा, जिसकी जवाबदेही सेल प्रबंधन की होगी. उन्होंने इसके लिए चार मार्च तक का समय सेल प्रबंधन को दिया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो पांच मार्च से फिर से धरना शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है