भवनाथपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कार्यालय में सोमवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला की अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने की. इस अवसर पर डॉ रंजन दास, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ इंद्र किशोर विश्वकर्मा, अनूप कुमार, अंचला कुमारी आदि उपस्थित थे. कार्यशाला में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने निर्देश दिया कि आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की पहचान, आवश्यक स्क्रीनिंग, और स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर रहेगा. बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर महिलाओं को संतुलित आहार, प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात देखभाल, एनीमिया से बचाव, और नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

