Advertisement
गुजरात की तर्ज पर दें मानदेय, सुविधाएं
धरना. डीसी ऑफिस पर सेविका-सहायिकाओं का प्रदर्शन 11 सूत्री मांगों को लेकर सेविका-सहायिकाअों ने झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले धरना दिया. इसके तहत उन्होंने मानदेय व सुविधा बढ़ाने की मांग उठायी. गढ़वा : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सेविका व सहायिकाओं ने सोमवार को समाहरणालय पर धरना दिया. धरना […]
धरना. डीसी ऑफिस पर सेविका-सहायिकाओं का प्रदर्शन
11 सूत्री मांगों को लेकर सेविका-सहायिकाअों ने झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले धरना दिया. इसके तहत उन्होंने मानदेय व सुविधा बढ़ाने की मांग उठायी.
गढ़वा : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सेविका व सहायिकाओं ने सोमवार को समाहरणालय पर धरना दिया. धरना के दौरान 11 सूत्री मांगों को उठाया गया. इसकी अध्यक्षता संगीता श्रीवास्तव ने की. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड एक धनी राज्य है.
इसके बावजूद यहां की सेविकाओं व सहायिकाओं को अन्य राज्यों की तुलना में कम मानदेय व सुविधा दी जा रही है. सेवानिवृत्त आंगनबाड़ी कर्मियों को कचरे की तरह फेंक दिया जाता है. जीवन भर लोगों की सेवा करने के बावजूद बुढ़ापे में वे बेसहारा हो जाती हैं.
उन्होंने कहा कि गुजरात की तरह सेविका व सहायिकाओं को एकमुश्त आर्थिक लाभ दिया जाना चाहिए, ताकि उनका जीवन आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके. इस मौके पर प्रभा देवी ने कहा कि पूरे भारत में 80 लाख आंगनबाड़ी वर्कर्र काम कर रहे हैं. इन्हें निजी कंपनियों के हाथों बेचने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि उनसे जो लक्ष्मी लाडली योजना, कन्यादान योजना, वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, बीएलओ, मलेरिया, फलेरिया आदि कार्य कराये जा रहे हैं.
उसके एवज में उन्हें 7000 रुपये दिये जायें. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. इस अवसर पर प्रदेश संयोजक रामचंद्र पासवान, रंजीता पांडेय, कौशल्या देवी, दुर्गावती देवी, सविता देवी, तारा देवी, कलावती देवी, समीरा देवी, चंद्रदीप देवी, वीणा देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement