अोके…कांच ही बांस के बहंगिया… छठव्रतियों ने खरना के साथ सूर्य उपासना शुरू कीसोन, कोयल, पंडा, दानरो, तहले, कनहर, बांकी, सरस्वतिया नदी घाटों पर दिया गया भगवान भास्कर को अर्घ्य16जीडब्ल्यूपीएच62-सोन नदी के तट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देती छठव्रती16जीडब्ल्यूपीएच60-गढ़वा दानरो नदी तट पर सूर्य को अर्घ्य देते एक दंपती श्रद्धालु16जीडब्ल्यूपीएच52-फ्रेंड्स क्लब द्वारा सजाया गया दानरो नदी छठ घाट 16जीडब्ल्यूपीएच53-स्टूडेंट क्लब द्वारा सजाया गया छठ घाट16जीडब्ल्यूपीएच54-दानरो नदी में निर्मित फ्रेंड्स क्लब का नियंत्रण कक्ष16जीडब्ल्यूपीएच55-दानरो नदी छठ घाट पर पानी व कपड़ा बदलने की व्यवस्था की गयी16जीडब्ल्यूपीएच56-यूनिवर्सल क्लब के सूर्य मंदिर में दर्शन हेतु बनाया गया अस्थायी पुल16जीडब्ल्यूपीएच57-स्नान के बाद दानरो नदी छठ घाट पर पूजा करती श्रद्धालु16जीडब्ल्यूपीएच59-दानरो नदी घाट पर स्टूडेंट क्लब का नियंत्रण कक्षप्रतिनिधि, गढ़वा. सूर्य उपासना का महान पर्व छठ पूजा को लेकर पूरे गढ़वा जिले में वातावरण भक्तिमय हो गया है. आबादीवाले क्षेत्रों से लेकर छठ घाटों पर बज रहे छठ के सुहाने गीत से उल्लास व भक्ति का वातावरण बना हुआ है. चारों ओर अमवा जे फरले घवद से…, कांच ही बांस के बहंगिया…, जल्दी-जल्दी उग हो सूरज देव… जैसे छठ गीतों से किसी का भी मन प्रफुल्ललित हो उठता है. जिले के सोन, कोयल, बांकी, तहले, कनहर, पंडा, दानरो, सरस्वतिया सहित सभी नदियों, तालाबों एवं अन्य जलाशयों पर छठव्रतियों ने सोमवार की संध्या पहुंच कर स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. शाम में घर लौटकर खीर प्रसाद ग्रहण कर खरना किया. इसके साथ ही सूर्य की उपासना आज से श्रद्धालुओं द्वारा शुरू हो गयी है. गढ़वा के सुप्रसिद्ध नगरऊंटारी सूर्य मंदिर, सतबहिनी सूर्य मंदिर सहित सभी सूर्य मंदिरों में छठ करने के लिये बाहर से भी श्रद्घालु पहुंचे हुये हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग सोमवार को छठ के लिये पूजा सामग्री एवं फलाहार की खरीदारी करते देखे गये. जिला मुख्यालय गढ़वा में दानरो एवं सरस्वतिया नदी के तट को छठव्रतियों के लिये दुल्हन की तरह सजावट की गयी थी. हमेशा गंदगी से भरा रहनेवाला दानरो नदी का छठ घाट की साफ-सफाई एवं सजावट देखते ही बन रही है. इन घाटों पर स्टूडेंट क्लब, फ्रेंड्स क्लब, यूनिवर्सल क्लब, टी गु्रप, जागृति क्लब, छठ सेवा समिति सहिजना, सूर्यांश क्लब सहिजना, हनुमान नगर छठ घाट, जयदेवी संघ टंडवा,नवप्रभात क्लब दानरो नदी संगम,पुलिस लाईन के पास स्टूडेंट क्लब द्वारा सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही इन क्लबों द्वारा नदी तट पर महिलाओं के स्नान करने के लिये पानी एवं कपड़े बदलने के लिये पर्दा आदि की भी व्यवस्था की गयी थी. इसी तरह सरस्वतिया नदी तट पर सूर्या क्लब आदि द्वारा सफाई, रोशनी एवं टेंट की व्यवस्था की गयी थी. रांची से मंगायी गयी है लाइटदानरो नदी छठ घाट पर रंग-बिरंगे रोशनी बिखेरने के लिए स्टूडेंट क्लब एवं फ्रेंड्स क्लब द्वारा रांची से लाइट व बड़ा जेनरेटर मंगाया गया है. साथ ही सजावट के लिए कोलकाता से फूल मंगाये गये हैं. सोमवार की शाम में स्टूडेंट क्लब व फ्रेंड्स क्लब के छठ घाट पर जब रंग-बिरंगे प्रकाश बिखेरना शुरू हुआ, तो देखते ही बनता था. विदित हो कि गढ़वा में छठ घाटों की सजावट वर्षों से अनूठा होते रहा है. इससे प्रभावित होकर यहां के लोगों के बाहर रहनेवाले रिश्तेदार गढ़वा का छठ देखने व छठ करने के लिए गढ़वा आते हैं. इन छठ घाटों पर मंगलवार की शाम भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
ओके…कांच ही बांस के बहंगिया…
अोके…कांच ही बांस के बहंगिया… छठव्रतियों ने खरना के साथ सूर्य उपासना शुरू कीसोन, कोयल, पंडा, दानरो, तहले, कनहर, बांकी, सरस्वतिया नदी घाटों पर दिया गया भगवान भास्कर को अर्घ्य16जीडब्ल्यूपीएच62-सोन नदी के तट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देती छठव्रती16जीडब्ल्यूपीएच60-गढ़वा दानरो नदी तट पर सूर्य को अर्घ्य देते एक दंपती श्रद्धालु16जीडब्ल्यूपीएच52-फ्रेंड्स क्लब द्वारा सजाया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement