गअोके..1…बच्चों के चहेते थे चाचा नेहरू(फोटो)आरके पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन14जीडब्लूपीएच5-विद्यालय में केक काटते बच्चे व शिक्षक14जीडब्लूपीएच3-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएंप्रतिनिधि, गढ़वा. बाल दिवस के अवसर पर शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के नन्हें बच्चों ने केक काटकर चाचा नेहरू का जन्मदिवस मनाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में पूरे देश भर में मनाया जाता है. पंडित नेहरू को बच्चों से काफी लगाव था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू का देश के लिए बड़ा योगदान रहा है. वे हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और हमें उनके पदचिह्नों पर चलकर देश का मान-सम्मान बढ़ाना होगा. श्री पांडेय ने कहा कि देश की आजादी में भी पंडित नेहरू का योगदान काफी अहम था. हम सभी को उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. मौके पर बच्चों ने केक काटकर चाचा नेहरू को याद किया और कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत की. इस दौरान देवरूप सज्जा प्रतियोगिता,गीत, नृत्य और झांकी प्रस्तुत की गयी. इस अवसर पर प्राचार्य शालीग्राम पांडेय, शिक्षक जेपी नारायण, प्रियंका केसरी, भावना ओझा, निधि सिन्हा, अनु कुमारी, जागृति चौबे, अभिलाषा तिवारी, कालिंदी, अनु गुप्ता, रंजीत गुप्ता आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गओके..1…बच्चों के चहेते थे चाचा नेहरू(फोटो)
गअोके..1…बच्चों के चहेते थे चाचा नेहरू(फोटो)आरके पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन14जीडब्लूपीएच5-विद्यालय में केक काटते बच्चे व शिक्षक14जीडब्लूपीएच3-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएंप्रतिनिधि, गढ़वा. बाल दिवस के अवसर पर शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के नन्हें बच्चों ने केक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement