28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी… दौड़ते ट्रक का चक्का खुला, युवक मरा, दो घायल

जी… दौड़ते ट्रक का चक्का खुला, युवक मरा, दो घायल घटना के विरोध में लोगों ने एनएच-75 जाम किया.मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये व एक सदस्य को नौकरी की मांग.8जीडब्ल्यूपीएच16-घटनास्थल पर जुटे हुये ग्रामीण8जीडब्ल्यूपीएच17-घटनास्थल पर पलटा हुआ ट्रकरमना (गढ़वा). विशुनपुरा थाना अंतर्गत रमना-जतपुरा मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक […]

जी… दौड़ते ट्रक का चक्का खुला, युवक मरा, दो घायल घटना के विरोध में लोगों ने एनएच-75 जाम किया.मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये व एक सदस्य को नौकरी की मांग.8जीडब्ल्यूपीएच16-घटनास्थल पर जुटे हुये ग्रामीण8जीडब्ल्यूपीएच17-घटनास्थल पर पलटा हुआ ट्रकरमना (गढ़वा). विशुनपुरा थाना अंतर्गत रमना-जतपुरा मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी तथा दो घायल हो गये. मृतक का नाम जतपुरा निवासी सोनू राम (20 वर्ष) बताया गया. जबकि घायलों में जतपुरा के ही विष्णु राम एवं बेनी साव के नाम शामिल हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए गढ़वा भेजा गया है. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पहले रमना-जतपुरा मार्ग को जाम कर दिया. जब प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, तो लोगों ने एनएच-75 को जाम कर दिये. इसके कारण एनएच-75 पर आवागमन बाधित हो गया. जाम करनेवाले लोग मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा एवं एक नौकरी की मांग कर रहे हैं. जाम करनेवालों में पप्पू राम, संतोष यादव, विनोद राम, बचनदेव यादव, तेज प्रताप पासवान, भुपेंद्र महतो, अनिल यादव, केश्वर राम आदि के नाम शामिल हैं. समाचार भेजे जाने तक पुलिस जाम को समाप्त करने के लिए आंदोलनकारियों से वार्ता कर रही थी.ट्रक का चक्का निकल जाने से हुई घटना जतपुरा निवासी छोटे लाल राम का पुत्र सोनू राम रमना से हाट बाजार कर अपनी साइकिल से घर जा रहा था. इसी बीच जब वह बटूला क्रशर के पास पहुंचा, तो विपरित दिशा से पत्थर लेकर आ रहे एक ट्रक के दायें साइड का चक्का खुल कर करीब 100 मीटर दूर तक चला गया. इससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. सोनू राम इसकी चपेट में आ गया. साथ ही सोनू राम के साथ विष्णु राम एवं बेबी साव भी ट्रक के नीचे दब गये. देखने के बाद ग्रामीणो ने किसी तरह दोनों को मलबे से बाहर निकाला. दुर्घटना होते ही ट्रक चालक फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जेसीवी मशीन से ट्रक को खड़ा किया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें