35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी… सीडी रेसियो बढ़ायें बैंक अधिकारी: डीडीसी

जी… सीडी रेसियो बढ़ायें बैंक अधिकारी: डीडीसी जिलास्तरीय परामर्शदात्री की त्रैमासिक बैठक संपन्न7जीडब्ल्यूपीएच21- बैठक करते उप विक ास आयुक्त 7जीडब्ल्यूपीएच20- उपस्थित अधिकारीगढ़वा: जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक उपविकास आयुक्त श्रीराम तिवारी की अध्यक्षता में स्थानीय आरसेटी भवन में की गयी. बैठक में जिले के सभी बैंकों के वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप सीडी रेसियो […]

जी… सीडी रेसियो बढ़ायें बैंक अधिकारी: डीडीसी जिलास्तरीय परामर्शदात्री की त्रैमासिक बैठक संपन्न7जीडब्ल्यूपीएच21- बैठक करते उप विक ास आयुक्त 7जीडब्ल्यूपीएच20- उपस्थित अधिकारीगढ़वा: जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक उपविकास आयुक्त श्रीराम तिवारी की अध्यक्षता में स्थानीय आरसेटी भवन में की गयी. बैठक में जिले के सभी बैंकों के वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप सीडी रेसियो की प्रगति पर चर्चा की गयी. उपविकास आयुक्त श्री तिवारी ने बैंकों को सीडी रेसियो बढ़ाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि केसीसी, एसएचजी एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में दिये जानेवाले ऋण की प्रगति बढ़ायें. उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले जा रहे खाते की भी समीक्षा करते हुए इसे शत-प्रतिशत पूरा करने को कहा. समीक्षा के दौरान बैंकों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 801.45 करोड़ के ऋण वितरण करने की जानकारी दी. यह लक्ष्य का 101.57 प्रतिशत है. इस ऋण वितरण के बाद सीडी रेसियो बढ़कर 35.28 प्रतिशत हो गया है. उपविकास आयुक्त ने इस रेसियो को और बढ़ाने के निर्देश दिये. इसके अलावे बैठक में इसके अलावे बैठक में एनआरएलएम के तहत चल रहे कार्यो की समीक्षा की गयी. उन्होंने एसएचजी की महिलाओं को बैंक से जोड़ने एवं उन्हें ऋण देने के निर्देश दिये. नीलाम पत्रवाद एवं वसूली से संबंधित समीक्षा करते हुये इसमें भी तेजी लाने को कहा गया. बैठक में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप कुमार सिन्हा, आरबीआई के एजीएम अमरेंद्र गुप्ता, एलडीएम अख्तर आलम, जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार द्विवेदी, नाबार्ड के डीडीएम डीटी लुगुन, आरसेटी निर्देशक कमल नयन आदि उपस्थित थे.रिपोर्ट पीयूष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें