28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी1… वार्ड पार्षदों ने उपायुक्त से मार्गदर्शन मांगा

जी1… वार्ड पार्षदों ने उपायुक्त से मार्गदर्शन मांगा मामला नगर पंचायत गढ़वा में घोटाले की जांच का17 वार्ड पार्षदों ने उपायुक्त से मिलकर वर्तमान परिस्थिति में काम करने से स्वयं को असमर्थ बताया7जीडब्ल्यूपीएच13- उपायुक्त से मिलने पहुंचे वार्डपार्षदगढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत में चल रहे विकास कार्यो में घोटाले की पुष्टि होने के बाद 20 वार्ड […]

जी1… वार्ड पार्षदों ने उपायुक्त से मार्गदर्शन मांगा मामला नगर पंचायत गढ़वा में घोटाले की जांच का17 वार्ड पार्षदों ने उपायुक्त से मिलकर वर्तमान परिस्थिति में काम करने से स्वयं को असमर्थ बताया7जीडब्ल्यूपीएच13- उपायुक्त से मिलने पहुंचे वार्डपार्षदगढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत में चल रहे विकास कार्यो में घोटाले की पुष्टि होने के बाद 20 वार्ड पार्षदों में से 17 ने वर्तमान परिस्थिति में काम करने में स्वयं को असमर्थ बताया है. इसको लेकर सभी 17 वार्डपार्षदों ने उपायुक्त से मिल कर इस संबंध में दिशा- निर्देश देने की मांग की है. वार्ड पार्षद विनोदचंद कांस्यकार, शहनयारा खातून, नरगीस बानो, हीरालाल गौंड़, मोतीचंद निराला, मो इस्लाम, ममता देवी, महेंद्र कुमार, रानी सोनी, सोनी गुप्ता, अनिता देवी, आरती देवी, सत्यवती देवी, रश्मि सिन्हा, संजय ठाकुर, अमरदीप बैठा, संजय कुमार ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन उपायुक्त को दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि नगर पंचायत की जांच होने के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई के लिये नगर विकास विभाग को अनुशंसा की गयी है. इसमें सभी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ कार्यालय के कर्मियों की भी संलिप्तता पायी गयी है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत एक स्वशासी निकाय हैं, जहां अध्यक्षीय प्रणाली की व्यवस्था है. अध्यक्ष में सारी शक्ति समाहित है. जांच रिपोर्ट में अध्यक्ष की भी भूमिका पर सवाल उठने के बाद अध्यक्ष जनता एवं वार्डपार्षदों का विश्वास खो चुकी हैं. ऐसी स्थिति में वे नगर पंचायत में कैसे काम करें, यह समझ में नहीं आ रहा है. आनेवाले दीपावली, छठ सहित अन्य त्योहारों में नगर पंचायत का उतरदायित्व-कर्तव्य बढ़ गया है. लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वे अपने कर्तव्यों का निर्वाहन नहीं कर पायेंगे. इसलिये उन्हें इसके लिये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया जाये.12 सूत्री मांग पत्र सौंपाइसके अलावे वार्डपार्षदों ने उपायुक्त को 12 सूत्री मांगपत्र सौंपा है. जिसमें नगर पंचायत परिसर क्षेत्र में स्थित जिला परिषद के सभी चल व अचल संपति का नियंत्रण नगर पंचायत को सौंपने, नगर पार्षद में नवादा, विशुनपुर, पिपरा खूर्द, जोबरइया, भगलपुर, तेनार को भी शामिल करने आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें