प्रथम चरण में 1815 प्रत्याशी चुनावी मैदान में गढ़वा. गढ़वा जिले में प्रथम चरण का नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुक्रवार को समाप्त हो गया है. गढ़वा जिले के रंका, रमकंडा, चिनिया, भंडरिया एवं बड़गड़ प्रखंड से सभी पदों को मिलाकर कुल 1815 प्रत्याशी मैदान में आ गये हैं. यद्यपि अभी छंटनी एवं नाम वापसी शेष है. इसमें कुछ प्रत्याशियों के कम होने की संभावना है. लेकिन अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार वार्ड पार्षद के 1116, मुखिया के 344, बीडीसी के 251 तथा जिप सदस्य के लिए 74 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रखंडवार स्थिति पर नजर डाले, तो सर्वाधिक प्रत्याशी रंका प्रखंड से हैं. रंका से 686 प्रत्याशी मैदान में आये हैं. इसमें जिला परिषद के दो सीटों के लिए 35, मुखिया के लिये 128, पंचायत समिति सदस्य के लिए 87 तथा वार्डपार्षद के लिए 436 प्रत्याशी हैं. इसी तरह चिनिया से कुल 321 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें जिला परिषद के लिये छह, मुखिया के लिए 58, बीडीसी के लिए 44 तथा वार्ड पार्षद के लिए 213 प्रत्याशी शामिल हैं. रमकंडा प्रखंड से कुल 295 प्रत्याशियों में से जिप सदस्य के लिए नौ, मुखिया के लिए 54, बीडीसी के लिए 43 तथा वार्डपार्षद के 189 मैदान में हैं. भंडरिया से 318 प्रत्याशियों में से जिप के लिए 12, मुखिया के लिए 68, बीडीसी के लिए 55 तथा वार्ड पार्षद के लिए 183 एवं बड़गड़ प्रखंड से कुल 165 में से जिप सदस्य के लिए 12, मुखिया के लिए 36, बीडीसी के लिए 22 एवं वार्डपार्षद के लिए 95 प्रत्याशी मैदान में हैं.
BREAKING NEWS
प्रथम चरण में 1815 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
प्रथम चरण में 1815 प्रत्याशी चुनावी मैदान में गढ़वा. गढ़वा जिले में प्रथम चरण का नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुक्रवार को समाप्त हो गया है. गढ़वा जिले के रंका, रमकंडा, चिनिया, भंडरिया एवं बड़गड़ प्रखंड से सभी पदों को मिलाकर कुल 1815 प्रत्याशी मैदान में आ गये हैं. यद्यपि अभी छंटनी एवं नाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement