7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों पर भारी रहा शनि का प्रकोप

प्रत्याशियों पर भारी रहा शनि का प्रकोप शनिवार को मात्र 127 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये31जीडब्ल्यूपीएच3- नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची कबुतरी देवीप्रतिनिधि, गढ़वा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों पर शनि का प्रकोप भारी रहा. शनि देव से डर कर प्रत्याशियों ने नामांकन भरने से परहेज रखा. प्रथम चरण में मात्र 127 प्रत्याशियों ने […]

प्रत्याशियों पर भारी रहा शनि का प्रकोप शनिवार को मात्र 127 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये31जीडब्ल्यूपीएच3- नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची कबुतरी देवीप्रतिनिधि, गढ़वा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों पर शनि का प्रकोप भारी रहा. शनि देव से डर कर प्रत्याशियों ने नामांकन भरने से परहेज रखा. प्रथम चरण में मात्र 127 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. इसमें जिला परिषद के चार प्रत्याशी शामिल हैं. जिला परिषद के लिए सगमा से उपेंद्र यादव, भवनाथपुर से नौजवान संघर्ष मोरचा की महिला मोरचा की अध्यक्ष कबुतरी देवी व कुमारी संगीता गुप्ता तथा केतार से ब्रह्मदेव यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके अलावे नगरऊंटारी से 49, खरौंधी से तीन, केतार से 18, सगमा से 16 तथा धुरकी से 14 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. धुरकी से 14 ने नामांकन कियाधुरकी प्रखंड से दूसरे चरण में शनिवार को मुखिया पद के लिये चार तथा वार्ड के लिये 10 ने नामांकन पत्र भरा. मुखिया पद के लिये खाला से एकलाख अंसारी, इमतास अंसारी, गनियारी से शबाना बीबी तथा अंबाखोरेया से भदू सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा यहां से वार्ड पार्षद के लिए 40 तथा मुखिया के लिए छह नामांकन पत्र बेचे गये. सगमा से 16 नामांकन हुएसगमा प्रखंड में शनिवार को मुखिया पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ, लेकिन वार्ड पार्षद पद के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें बीरबल पंचायत से छह, घघरी से तीन, कटहर कला से एक, सगमा से एक तथा सोनडीहा से पांच लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मुखिया के लिये सात तथा वार्ड पार्षद के लिये 19 फार्म बेचे गये. केतार में 18 नामांकन हुएशनिवार को केतार प्रखंड में 19 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इसमें मुखिया के लिये पाचाडुमर से सीमा देवी, कलावती देवी, बलिगढ़ से हजारी यादव तथा मुकुंदपुर से सैबून बीबी ने नामांकन पत्र दाखिल किये. 15 नामांकन वार्डपार्षद पद के लिये हुए हैं. वार्डपार्षद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में सात महिला तथा आठ पुरुष शामिल हैं.खरौंधी में मात्र तीन नामांकनखरौंधी प्रखंड में मुखिया पद के लिए तीन नामांकन किये गये. इसमें मझिगांवा से सुनीता देवी ने, करीवाडीह से कवलपतिया देवी तथा कूपा से भोला साव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. भवनाथपुर में 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कियाभवनाथपुर में निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण वर्मा के समक्ष मुखिया पद के लिए दो तथा वार्डपार्षद पद के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मुखिया पद के लिए डुमरसोता से गीता देवी एवं चपरी से अनिल सिंह ने नामांकन पत्र भरा. वाडपार्षद पद के लिये विनोद साव, रामदयाल राम, आरती देवी, कांति देवी, अनिता देवी, मुन्नी देवी, रामदास राम, अनिल यादव, उदय पासवान, गणेश उरांव, हसरत हुसैन, अक्षय सिंह एवं शंभू यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें