18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा व पटेल ने देश को शिखर तक पहुंचाया: अलखनाथ पांडेय

इंदिरा व पटेल ने देश को शिखर तक पहुंचाया: अलखनाथ पांडेय आरकेवीएस संस्थान में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन31जीडब्लूपीएच4-पटेल व इंदिरा गांधी को याद करते भाजपा नेता31जीडब्लूपीएच5-क्वीज प्रतियोगिता में शामिल स्कूली बच्चेप्रतिनिधि गढ़वा शहर के रेहला रोड स्थित आरकेवीएस संस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखलाथ […]

इंदिरा व पटेल ने देश को शिखर तक पहुंचाया: अलखनाथ पांडेय आरकेवीएस संस्थान में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन31जीडब्लूपीएच4-पटेल व इंदिरा गांधी को याद करते भाजपा नेता31जीडब्लूपीएच5-क्वीज प्रतियोगिता में शामिल स्कूली बच्चेप्रतिनिधि गढ़वा शहर के रेहला रोड स्थित आरकेवीएस संस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखलाथ पांडेय की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर नेताओं ने दोनों दिवंगत नेताओं के तसवीर पर दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया. मौके पर आरके पब्लिक स्कूल के छात्रों के बीच क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अलखनाथ पांडेय ने कहा कि आज के दिन देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि आज के दिन से देश के दो-दो विभूतियों का लगाव है. सरदार पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प भाजपा ने लिया है.उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 500 से अधिक रयासत को भारत देश में मिलाने का काम किया था. वे सादगी और कर्मठता की मिसाल थे. श्री पांडेय ने कहा कि सरदार पटेल में सादगी ऐसी थी कि वे टूटे चश्मे को रस्सी से बांधकर पहनते थे,उनके दिवंगत होने के बाद उनके खाते में मात्र 100 रूपये थे. वे अच्छे बैरिस्टर व किसानों के अग्रणी नेता भी थे. श्री पांडेय ने कहा कि वहीं देश की दूसरी शख्सियत इंदिरा गांधी थीं, जिन्होंने देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी. मौके पर विजय यादव, रामचंद्र मंडल,नागेंद्र तिवारी, सुरेंद्र राम, शिक्षक विनय सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष पांडेय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें