कागज पर बन गयी 5.5 लाख की सड़क 30जीडब्ल्यूपीएच29-कागज में बनी को दिखाती महिलायेंमझिआंव(गढ़वा). बरडीहा प्रखंड के आदर प्रखंड में मनरेगा से मिट्टी मोरम पथ के नाम पर बिना कार्य किये राशि गबन का मामला सामने आया है. इस संबंध में लेवाटांड़ प्राथमिक विद्यालय के अध्यक्ष जिलेबिया देवी, राजमति कुंवर, मीना देवी, शांति देवी एवं सोनवा देवी ने आरोप लगाया है कि इंद्रजीत उरांव के घर से लेवाटांड़ उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तक पथ बना ही नहीं है. जबकि 5.50 लाख रूपये की निकासी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि इंद्रजीत उरांव के घर तक सड़क निकाला जा रहा था, लेकिन किसी भी ग्रामीण ने अपनी रैयती भूमि सड़क के लिए नहीं दी थी. जिससे निर्माण कार्य नहीं हो सका. लेकिन पता चल रहा है कि इस योजना की 80 प्रतिशत राशि निकाल ली गयी है और इतने पर ही योजना को फाइनल कर दिया गया है. उन्होंने मनरेगाकर्मियों द्वारा फर्जी तरीके से जॉब कार्ड भरने एवं मेठ के माध्यम से राशि की निकासी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बरडीहा बीडीओ हरिशंकर बारिक ने बताया कि अभीतक ग्रामीणों ने इसकी कोई शिकायत नहीं की है. लेकिन वे इस मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे.
BREAKING NEWS
कागज पर बन गयी 5.5 लाख की सड़क
कागज पर बन गयी 5.5 लाख की सड़क 30जीडब्ल्यूपीएच29-कागज में बनी को दिखाती महिलायेंमझिआंव(गढ़वा). बरडीहा प्रखंड के आदर प्रखंड में मनरेगा से मिट्टी मोरम पथ के नाम पर बिना कार्य किये राशि गबन का मामला सामने आया है. इस संबंध में लेवाटांड़ प्राथमिक विद्यालय के अध्यक्ष जिलेबिया देवी, राजमति कुंवर, मीना देवी, शांति देवी एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement