17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवनाथपुर : 24 ने नामांकन परचा भरा

भवनाथपुर : 24 ने नामांकन परचा भरा 30जीडब्ल्यूपीएच19-डुमरसोता पंचायत से मुखिया पद केलिये नामंाकन दाखिल करते जाती कंचन सिंह30जीडब्ल्यूपीएच20- डुमरसोता पंचायत से मुखिया पद के लिये नामांकन करने जाती स्नेहा देवी भवनाथपुर(गढ़वा). दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को भवनाथपुर प्रखंड में 24 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण वर्मा के समक्ष नामांकन दाखिल […]

भवनाथपुर : 24 ने नामांकन परचा भरा 30जीडब्ल्यूपीएच19-डुमरसोता पंचायत से मुखिया पद केलिये नामंाकन दाखिल करते जाती कंचन सिंह30जीडब्ल्यूपीएच20- डुमरसोता पंचायत से मुखिया पद के लिये नामांकन करने जाती स्नेहा देवी भवनाथपुर(गढ़वा). दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को भवनाथपुर प्रखंड में 24 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण वर्मा के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इनमें मुखिया के सात व वार्ड पार्षद के 17 प्रत्याशी शामिल हैं. मुखिया पद के लिए निवर्तमान प्रमुख मंजू के पति महेश पाल, विधायक भानु प्रताप शाही के निजी सचिव धनंजय साह, आलोक यादव, रामनिवास यादव ने नामांकन दाखिल किया. जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी नवल किशोर यादवके समक्ष 19 वार्ड पार्षदों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें मकरी पंचायत से नौ, अजय राम, फुलकुंवरी देवी, अखिलेश साह, अमरदेव राम, उमेंद्र राम, शिवकुमार राम, पूनम देवी, सुनेश्वर साह, नक्कु राम के नाम शामिल हैं. डुमरसोता पंचायत से सुषमा देवी, कुसुमी देवी, सुमन देवी, बनशानी पंचायत से सुनीता देवी, शिव कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, अरसली उतरी से निलमी देवी तथा भवनाथपुर पंचायत से मिथिलेश गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें