19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग..ओके…शांति-सौहार्द्रपूर्ण में मना दशहरा

ग..अोके…शांति-सौहार्द्रपूर्ण में मना दशहराफोटो 1- दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में दर्शकों की उमड़ी भीड़ 2. फ्रेंड्स रॉक ग्रुप (बंशीधर) के पूजा पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुअों की भीड़.नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में विजयादशमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. दशहरा को सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा की […]

ग..अोके…शांति-सौहार्द्रपूर्ण में मना दशहराफोटो 1- दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में दर्शकों की उमड़ी भीड़ 2. फ्रेंड्स रॉक ग्रुप (बंशीधर) के पूजा पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुअों की भीड़.नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में विजयादशमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. दशहरा को सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुअों की भीड़ उमड़ी. अनुमंडल मुख्यालय में देर रात तक काफी चहल-पहल रहा. दशहरा के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के लोगों ने बाबा बंशीधर मंदिर में दर्शन के लिए जाते देखे गये. अनुमंडल मुख्यालय में कई पूजा समितियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को आकर्षक व भव्य तरीके से सजाया था. पुराना अस्पताल के निकट दुर्गा पूजा समिति ने कोलकाता का दुर्गा मंदिर पंडाल के रूप में बनवाया था. पंडाल के बाहर भव्य व आकर्षक झरना लगाया गया था. पंडाल अनुमंडल मुख्यालय में आकर्षण का मुख्य केंद्र था. इधर बंशीधर मंदिर के निकट फ्रेंड्स रॉक ग्रुप, अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय परिसर को नवयुवक क्लब द्वारा पुराना पंचायत भरन में जय भारत क्लब, सब्जी बाजार प्रांगण में, जय भामाशाह क्लब अहिपुरवा में, आदर्श युवक संघ हनुमान मोड़ स्थित मंदिर परिसर में, बजरंग सेवा संघ हेनहों में दुर्गा पूजा समिति, पेट्रोल पंप के निकट जय जगदंबा क्लब कोल्हुआ ग्राम में, ग्राम सेवा शिक्षा समिति सलसलादी ग्राम में, जय माता दी क्लब सिंहपुर में, नवयुवक क्लब पाल्हेकला में, नवयुवक संघ सहित विभिन्न गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. दुर्गा पूजा समितयों ने सभी स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया था. दशहरा के दिन सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा की दर्शन के लिए देर रात तक श्रद्धालुअों का तांता लगा रहा. कहीं किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए पूजा समिति के सदस्यों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग दिख रही थी. दुर्गा पूजा समिति, जय भामाशाह क्लब, फ्रेंड़्स रॉक ग्रुप नवयुवक क्लब सहित पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल परिसर में आसपास व्यापक रोशनी की व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें