भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनापुर प्रखंड के घाघरा उमवि की प्रधानाध्यापिका अनिता सिन्हा की उपस्थिति मुखिया रेखा देवी द्वारा काटे जाने पर प्रधानाध्यापिका ने जानबूझ कर परेशान करने का आरोप लगाया है. विदित हो कि प्रधानाध्यापिका अनिता सिन्हा ने विद्यालय में अपनी उपस्थिति बना कर विद्यालय का प्रभार सहयोगी शिक्षिका उर्मिला देवी को देकर विद्यालय के काम से भवनाथपुर गयी थी.
इसी बीच सिंदुरिया की मुखिया रेखा देवी पहुंची और प्रधानाध्यापिका की उपस्थिति को काट कर वहां निरीक्षण किया और उन्हें अनुपस्थित पाया. बीइइओ स्पष्टीकरण के लिए लिख दिया.
उधर अनिता सिन्हा ने बताया कि शनिवार का दिन था वे विद्यालय के काम से भवनाथपुर बीआरसी भवन गयी थी. उन्होंने कहा कि महिला होने के कारण विद्यालय के ही कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं.
विद्यालय की सहयोगी शिक्षिका उर्मिला कुमारी ने बताया कि मुखिया को उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापिका उन्हें प्रभार देकर गयी हैं. इधर मुखिया रेखा देवी ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाये जाने पर ही हाजिरी काटी गयी है.