भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कधवन गांव में गत रात नगीना चौधरी की पत्नी पानपति देवी 25 वर्ष की उसके ही ससुराल वालों ने हत्या कर फांसी पर लटका दिया. मामला डायन–बिसाही का बताया जा रहा है.
मृतका के पिता हरिहरपुर निवासी राजकुमार चौधरी ने अपनी बेटी के देवर गोतनी व सास के विरुद्ध भवनाथपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. समाचार के अनुसार हरिहरपुर निवासी राजकुमार चौधरी ने छह वर्ष पूर्व अपनी पुत्री पानपति का विवाह कधवन गांव निवासी नगीना चौधरी के साथ किया था.
बताया जाता है कि पानपति की शादी के छह वर्ष बीत जाने के बाद भी उसका कोई बच्च नहीं था. इस बात को लेकर उसके देवर, गोतनी व सास उसके मायके वालों पर डायन–बिसाही का आरोप लगा कर बराबर प्रताड़ित करते थे. बुधवार की रात उसकी पिटाई के बाद हत्या कर दी गयी और उसे फांसी पर लटका दिया गया.
मृतका के शरीर पर कई जगह दागने के निशान मिले हैं. उसका पति दिल्ली में काम करता है. उधर मृतका के पिता राजकुमार चौधरी ने पानपति के देवर बिजेंद्र चौधरी उसकी पत्नी मीना देवी, देवर रोहण चौधरी तथा सास लाइची देवी पर एकमत होकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाना प्रभारी बीके भगत ने बताया कि उसके घरवाले रात में हत्या कर फांसी का रूप देने का प्रयास किया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.