केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत का अजनिया एवं खोन्हर गांव तीन वर्ष से अंधेरे में डूब गया है. इन गांवों में गरीबी रेखा से नीचे बसर करनेवाले करीब 350-400 ग्रामीण हैं. गांव में लगाया गया ट्रांसफारमर जल चुका है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अबतक ठीक नहीं हो सका है. अजनिया गांव में दो जगहों पर 16-16 केवीए का ट्रांसफारमर लगाया गया था. यह ट्रांसफारमर तीन साल पहले ही जल चुका है. बावजूद इसके उपभोक्ताओं को बिजली बिल आता ही रहता है. बिना बिजली जलाये बिल मिलने से उपभोक्ताओं में रोष है. इसकी शिकायत को लेकर उपभोक्ताओं ने मुखिया कांति देवी के नेतृत्व में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव से शिकायत की थी. इसपर विधायक श्री देव ने विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से ट्रांसफारमर बदलने व उपभोक्ताओं को बिना बिजली जलाये बिल नहीं भेजने की अनुशंसा की थी. साथ ही विधायक ने यहां पर 25-25 केवीए का ट्रांसफारमर लगाने की बात कही थी. लेकिन विधायक की अनुशंसा को कोई असर नहीं रहा. आजतक यहां ट्रांसफारमर खराब ही पड़ा हुआ है. इसी तरह खोन्हर गांव में तीन जगहों पर 10-10 के वीए का ट्रांसफारमर खराब है. उपभोक्ता राजेंद्र प्रसाद यादव, विनोद साव, रामाधार प्रसाद यादव, सुखाड़ी साव, अवधेश कुमार, सुमेर सिंह, इंद्रदेव यादव, वचन सिंह आदि ने बिजली विभाग से ट्रांसफारमर ठीक कराने की मांग की है.
नहीं बदला गया ट्रासफारमर, अंधेरे में ग्रामीण
केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत का अजनिया एवं खोन्हर गांव तीन वर्ष से अंधेरे में डूब गया है. इन गांवों में गरीबी रेखा से नीचे बसर करनेवाले करीब 350-400 ग्रामीण हैं. गांव में लगाया गया ट्रांसफारमर जल चुका है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अबतक ठीक नहीं हो सका है. अजनिया गांव में दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement