कांडी(गढ़वा) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को स्थानीय सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. जब तक महिलाएं आगे नहीं बढ़ेंगी, तब तक समाज का विकास नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार बनी, तो सभी विभाग की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. साथ ही लड़कियों को तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई के लिए सरकार खुद खर्च उठायेगी. श्री सोरेन ने कहा कि 14 साल तक उनके पूर्व के मुख्यमंत्रियों ने राज्य के विकास के लिये कुछ नहीं किया. उन्होंने मात्र 14 महीने के अपने कार्यकाल में सभी क्षेत्र में विकास कार्य करने का प्रयास किया है. उन्होंेने कहा कि जिस तरह उनकी पार्टी ने लड़ाई लड़ कर अलग झारखंड बनवाया, उसी तरह उनकी पार्टी ही राज्य का विकास करेगी.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर 35 साल के प्रत्येक युवकों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक सरकार बेरोजगारी भत्ता देगी. श्री सोरेन ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जनप्रतिनिधि का नाम लिये बगैर कहा कि यहां से आनेवाले उनके सरकार में शामिल मंत्री ने जब उन्हें धमकी दिया, तो उन्होंने उन्हें बरखास्त कर दिया. सभा में श्री सोरेन ने विश्रामपुर-मझिआंव विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी अनवर हुसैन अंसारी को जीता कर विधानसभा भेजने की जनता से अपील की. सभा का संचालन महेंद्रनाथ शर्मा ने तथा अध्यक्ष प्रभु उरांव ने किया.